पत्रकारों के साथ मारपीट करने वाले ग्यारह डाक्टरों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 48 Second

(मनोज मौर्य) रायबरेली। सलोन सीएचसी के भ्रष्ट डाक्टरों के द्वारा पत्रकारों पर किए गये जानलेवा हमले को लेकर जिले के पत्रकार संगठन एकजुट हो विरोध में उतर आये। शुक्रवार को भारी संख्या में पत्रकारों ने डाक्टरों के इस कृत्य का वायरल वीडियो कर घोर निन्दा करते हुए डीएम माला श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। मामले कि निष्पक्ष जांच व दबंगई करने वाले डाक्टरों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही कि मांग की है और कहा कि यदि डाक्टर हड़ताल पर जा सकते हैं तो जिले के पत्रकार भी हड़ताल पर जा सकते हैं सीएचसी सलोन में पत्रकारों के साथ डाक्टरों ने जो भी बर्ताव किया उसकी घोर निन्दा करते हैं साथ ही यदि डाक्टरों पर कार्यवाही न हुई तो प्रदेश स्तर तक न्याय कि लडाई लड़ी जायेगी दर असल बीती 13 जून सलोन तहसील परिसर में सरकारी दवाओं को जलाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसे सलोन सीएससी के भ्रष्ट डाक्टर नकारते हुए कह रहे थे कि यह वीडियो मेरे परिसर का ही नहीं है जब पत्रकारों ने परिसर में जलाई गई दवाओं की लाइव लोकेशन वीडियो व फोटो निकाल सीएचसी सलोन में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच उच्च स्तरीय टीम से करवाने की मांग की तो सलोन सीएचसी के डाक्टर इस कदर झल्ला गए की सलोन सीएचसी परिसर में पत्रकारों के आने की प्रतीक्षा करने लगे। घटना 29 जून बुधवार की सुबह लगभग 9ः30 बजे की है जब सलोन ब्लाक क्षेत्र के अतरथरिया ग्राम सभा के प्रधान पर हुए जानलेवा हमले की खबर कवरेज करने पहुंचे दो पत्रकार पीड़ित पक्ष का बयान लेकर डाक्टरों का बयान लेना चाहा इतने सारे डाक्टर लाठी-डंडों से लैस हो पत्रकारों को पीटना शुरू कर दिया साथ ही पत्रकारों का मोबाइल फोन व पर्स तक छीन लिया। इतने में पत्रकार सीएचसी परिसर से निकलकर बाहर जान बचाकर भागे जिसके बाद सीएचसी लाकर पत्रकारों को दौड़ा कर पकड़ा और घसीटकर कमरे में बंद कर गला दबाने लगे लगातार का पत्रकारों से कबुलवा रहे थे कि सीएचसी सलोन की खबर और चलाओगे या नहीं जिस पर किसी तरह पत्रकारों ने डाक्टरों को किसी तरह कमरे से बाहर कर अंदर से कमरे को बंद कर लिया जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने पत्रकारों को बंधक मुक्त कराया वहीं इस घटना को लेकर पत्रकारों ने जानलेवा हमला करने वाले सलोन सीएचसी के ग्यारह डाक्टरों के विरुद्ध हमला लूट व मारपीट सहित अन्य द्दाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में पत्रकारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकारों के साथ दबंगई करने वाले डाक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

Next Post

भूमाफिया पूर्व प्रधान ने प्रसाशन के सह पर महिला की भूमि पर जबरन किया निर्माण

(प्रेम […]
👉