बेखौफ चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, लाखों के जेवरात व दो लाख बीस हजार की नगदी लेकर हुए फरार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 55 Second

(राममिलन शर्मा) सरेनी रायबरेली। सरेनी रविवार की रात रामपुर कला गांव में अज्ञात चोरों ने मचाया आतंक। एक ही गांव के दो घरों को निशाना बनाया। चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए रात लगभग 1ः30 बजे पहले महेंद्र बहादुर सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह के घर में कूदे जहां महेंद्र बहादुर सिंह के भाई की पत्नी घर में सो रही थी जिसे चोरों ने बंधक बनाकर अलमारी का लाकर तोड़कर नौ से दस लाख की ज्वेलरी व बीस हजार की नगदी पर हाथ साफ किया फिर लगभग आठ से दस घर छोड़कर विकास सिंह पुत्र सुरेश बहादुर सिंह के घर को बनाया निशाना जहां घर के सभी लोग बाहर सो रहे थे तभी चोरों ने घर में कूदकर कमरों में बंद ताला तोड़ने की कोशिश की जब ताला तोड़ने में असमर्थ रहे तो दोनों कमरों के गेट की कुंडी तोड़कर अलमारी के लाकर को तोड़ा उसमें रखी लाखों की ज्वेलरी तीन सीतारामी हार, ग्यारह अंगूठियां, तीन जोड़ी झाला दो जोड़ी झूमके आदि ज्वेलरी व बीस हजार की नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए वही सुबह जब विकास सिंह घर के अंदर गया तो कमरों की कुंडी व कमरे के अंदर की हालत देख दंग रह गया वही दोनों पीड़ितों ने शिकायती पत्र के माध्यम से स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है वहीं इस घटना से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल पसर गया है।

Next Post

वन महोत्सव की शुरुआत वृक्षारोपण से हुई

(बी. […]
👉