Read Time58 Second
(बीके सिंह) सीतापुर। मिश्रिख-नैमिषारण्य 84 कोसीय होली परिक्रमा महोत्सव के अवसर आज दूसरे दिन युवा काव्य गोष्ठी कार्यक्रम में विभिन्न कवियों ने अपनी कविताओं द्वारा लोगांे का मन मोह लिया। युवा काव्य गोष्ठी के समापन के अवसर पर मेला अधिकारी उप जिलाधिकारी अनिल रस्तोगी ने कहा कि सभी ने कवियों की कविताओं को सुना और सबका मन मोह लिया। उन्होंने कहा कि सभी कवियों ने हर स्तर पर अपनी प्रतिभाओं का बखान किया है। उप जिलाधिकारी मिश्रिख एवं क्षेत्राधिकारी मिश्रिख ने सभी कवियों का सम्मान किया एवं स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया।