Read Time1 Minute, 10 Second
(जितेन्द्र सविता राम- मिलन शर्मा) रायबरेली। सरेनी क्षेत्र के मुरारमऊ ग्राम सभा के कटरा गांव में प्रधान व सफाईकर्मी स्वच्छ भारत मिशन को नजर अंदाज कर रहे हैं।
कटरा गांव में गन्दगी का अंबार लगा है। नालियां बजबजा रही हैं। जिम्मेदार बे खबर हैं। कहने को तो सरेनी विकास खण्ड में सफाई कर्मियों की लंम्बी-चैड़ी फौज नियुक्त है लेकिन दायित्वांे के प्रति इनकी बड़ी लापरवाही के चलते अधिकांश गांवों में सरकार के स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ी हुई है। गन्दगी के चलते गांव की गलियों से निकलना दूभर है। मुरारमऊ ग्राम सभा के कटरा गांव में अव्यवस्थाआंे का बोल बाला है। भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे ग्राम प्रधान की मिली भगत से सफाई कर्मी भी मौज उड़ा रहे हंै और गांव में व्यापक गन्दगी फैली हुई है।