(चंद्रेश त्रिवेदी) आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का प्रथम यूथ सेफ्टी सेमिनार सम्मुखानंद गुरुतेग बहादुर नगर मुंबई में आयोजित किया गया। जिसमे की इंटरनेशनल मजदूर यूनियन आईटीएफ के अध्यक्ष डेविड कोवेल, एआई आरएफ के अध्यक्ष एन कन्नहिया एवं एआई आरएफ के राष्ट्रीय महामंत्री शिव गोपाल मिश्र विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन और अध्यक्षता सेंट्रल रेलवे के नेशनल रेल मजदूर यूनियन के महामंत्री वेणु पी नायर ने की। एआईआरेफ के राष्ट्रीय महामंत्री ने अपने भाषण में भारत सरकार द्वारा अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए कहा कि सरकार द्वारा उठाया गया ये कदम युवाओं के भविष्य के लिए खतरा है, उन्होंने तुरंत ही सरकार से इस फैसले को वापस लेने की अपील की। उन्होंने युवाओं से भी अपील करते हुए कहा कि सरकारी संपतियों का नुक सान ना पहुंचाए और शांति पूर्वक अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराए जिसमे की एआई आरएफ कंधे से कंधा मिला कर उनके साथ रहेगी। और इसके साथ ही अगले यूथ सेफ्टी सेमिनार के लिए 5000 युवाओं को चेन्नई आमंत्रित किया।
आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना से जोनल यूथ सेक्रेटरी अमित कुमार के नेतृत्व में कई कर्मचारियों ने मुंबई में हुए यूथ सेफ्टी सेमिनार में शिरकत की, जिसमें की मुख्य रूप से नेहा सत्येंद्र सिंह, माना कुमारी, शालिनी मिश्रा, सचिन कुमार, अमित राज, लोकनाथ यादव, अग्निवेष प्रसाद गौर आदि युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में आरसीएफ एमयू के कार्य- वाहक महामंत्री बलिराम यादव, अध्यक्ष राकेश डी तिवारी एवम संगठन मंत्री रोहित मिश्रा मौजूद रहे।
आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का सेफ्टी सेमिनार मुंबई में आयोजित किया गया
Read Time2 Minute, 33 Second