ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 5 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। ज्येष्ठ पूर्णिमा व बड़े मंगल के शुभ अवसर दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा गंगा पूजन, गंगा महाआरती एवम् दीपदान हुआ। जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान, गंगा महाआरती दीपदान किया और प्रसाद ग्रहण किया, मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि ज्येष्ठ पूर्णिमा व बड़े मंगल के अवसर पर लगभग तीन लाख से ज्यादा लोगों ने गंगा स्नान किया समिति द्वारा आयोजित गंगा महा आरती एवं दीपदान में भाग लेकर अपने-अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की, उसके बाद स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया, और लोगों से अपील की गई कि पतित पावनी मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने हेतु न ही किसी प्रकार का कूड़ा कचरा न फेंके और न ही साबुन शैंपू लगाएं, गहरे जल में स्नान कदापि न करें, अपने अपने बच्चों और अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें। हरिश्चंद्र कौशल, अर्पित कुमार, सोमेश कुमार, अर्चना देवी, काजोल देवी, राजेश कुमार, इंद्र कुमार शर्मा गोलू शुक्ला, रामप्रताप साहू आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे। पूजन और संचालन संस्था के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने किया। अवसर पर तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन उपस्थित रहे।

Next Post

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कानून एवं शांति व्यवस्था की बैठक

(अली […]
👉