रायबरेली जिला कारागार में जेलर सत्य प्रकाश से बंदियों की व्यवस्थाओं पर चर्चा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 14 Second

(जितेंद्र सविता राममिलन शर्मा) रायबरेली जिला कारा गार में जेलर सत्य प्रकाश जी से बंदियों का हालचाल तथा उनके खानपान एवं उनके चिकित्सा संबंधित समस्याओं का हाल चाल जाना तथा बंदियों को सामा जिक दृष्टिकोण से किस प्रकार तैयार किया जा रहा है जिससे वह बुराइयों को त्याग कर पुनः समाज स्तर पर अपने आप को अच्छे नागरिक के प्रति पेश कर सकें। जेलर सत्य प्रकाश ने बताया कि यहां पर बंदियों के साथ मानवता भरा व्यवहार किया जाता है एवं उनको समय-समय पर खेल मनोरंजन, योगा एवं महिला बंदियों के लिए सिलाई केंद्र, ब्यूटीशियन, स्किल से संबंधित पुरुषों एवं महिलाओं को जोड़ा जा रहा है जिससे वह अनुभवी हो सके और यहां से निकलने के बाद रोजगार के माध्यम से अपने जीवन शैली को सुसज्जित करके जीवन यापन कर सकें। समय- समय पर बंदियों को चिकित्सकों के माध्यम से जांच कर दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे और कई सामाजिक संस्थाएं निरंतर बंदियों के प्रति सक्रियता दिखाते हुए छोटे-छोटे कार्यक्रमों से बंदियों को समाज के प्रति जागरूक करने एवं गलत कृतियों को ना करते हुए इंसानियत का धर्म सिखाने का भी कार्य जेलर की निगरानी में किया जाता है। वहीं जेलर सत्य प्रकाश ने बताया कि यहां पर सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सुसज्जित हैं एवं समय- समय पर मेरे द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा भी निरंतर होता रहता है जिससे बंदियों को किसी भी चीज की असुविधा ना महसूस हो।

Next Post

राज्य मंत्री ‘स्वतंत्र प्रभार’ डा॰ अरुण कुमार सक्सेना ने किया कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा

(संदीप […]
👉