ग्राम प्रधान ने 35 कुंटल भूसा गौशालाओं में किया दान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 53 Second

(प्रेम वर्मा) पुरवा, उन्नाव। सरकार द्वारा गौशालाओं के लिए चारे की कमी ना होने को देखते हुए जिम्मेदारों को निर्देश दिए गए थे कि ग्राम सभाओं में संभ्रांत लोगों से भूसा दान अभियान में सहयोग लिया जाए। लगभग हर ब्लाक और ग्राम पंचायत क्षेत्र से भूसा दान अभियान में लोग भूसा दान देते आ रहे हैं। इसी कड़ी में उन्नाव जिले की ब्लाक पुरवा की ग्राम पंचायत त्रिपुरारीपुर के ग्राम प्रधान शिवपाल यादव द्वारा 35 कुंटल भूसे का दान दिया गया। जानकारी के अनुसार भूसा दान देने वालों में जिले में अभी तक इतना बड़ा भूसा दान किसी ने नहीं दिया। हमारे संवाददाता ने ग्राम प्रधान शिवपाल यादव से मिलकर जानना चाहा कि आपने इतना बड़ा भूसा दान क्यों और कैसे किया। तो ग्राम प्रधान के द्वारा बताया गया कि उनके पास मात्र 3 बीघे जमीन है और वह राजकीय इंटर कालेज से रिटायर्ड शिक्षक भी रहे हैं। ग्राम प्रधान का चुनाव तो केवल अपनी ग्राम पंचायत की बदहाल व्यवस्था देख कर लड़े थे क्योंकि लंबे समय से ग्राम सभा का विकास नहीं हो रहा था। जनता ने उन पर विश्वास जताया और भारी मतों के साथ विजय दिलाई। जैसे ही भूसा दान देने की बात हम तक आई, हमने तुरंत सहमति जताई और 35 कुंटल भूसा खरीद कर क्षेत्रीय लेखपाल अनुराग श्रीवास्तव नायब तहसीलदार को भूसा दान देकर सौंप दिया। यह भूसा ग्रामसभा भाटमऊ की गौशाला व अटवट ग्राम सभा की गौशाला को सुपुर्द किया जाएगा ताकि गौशालाओं में गायों को चारा की कमी ना होने पाए। अगर इसी तरह सभी लोग थोड़ा-थोड़ा सहयोग कर दें तो गौशालाओं में गायों को भूखे मरने की नौबत नहीं आएगी और पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध हो जाएगा। सरकार के इस अभियान में सभी को आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर ग्राम सभा के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे और सभी ने ग्राम प्रधान की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Next Post

अमावां ब्लाक के खैरहना में तैनात शिक्षक द्वारा बच्चों पर लिखी गई पुस्तक ‘‘औषधि पौधे’ डीएम को भेंट की

(विवेक […]
👉