सामाजिक संस्था नवयुग जन चेतना के बैनर तले ग्रामीण क्षेत्रों के गायकों की प्रतिभाओं को दिया गया बढ़ावा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 57 Second

(प्रेम वर्मा) उन्नाव। विकास खण्ड हसनगंज की ग्राम पंचायत सिंघनापुर में बाबूलाल रावत के दरवाजे सामाजिक संस्था नवयुग जन चेतना के बैनर तले ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई भजन, कीर्तन, बिरहा, फाग, आल्हा, गायकों की प्रतिभाओं को बढ़ावा एवम संरक्षण देने तथा इन गायकों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों दहेज प्रथा, नशा, अशिक्षा आदि पर कुठाराघात करने के उद्देश्य से स्थानीय विकास खंड की ग्राम पंचायत जसमडा बब्बन एवं अजमतगढ़ी की भजन गायकों की टोलियों ने जवाबी भजन से सबके मन को मोहित किया। मुख्य महिला गायक रजनी एवम् भारत ने जहां सामाजिक सरोकारों से भरे भजन गाए।
वही पर महेश और अनिल ने ढोलक पर थाप ली तो मजीरे पर ननहक्के पाल और राम भजन ने अपनी प्रतिभा को दिखाया। दर्शको के बीच जब प्रधान पुत्र पुत्तन लाल पाल ने झीके पर तान ली तो लोग तालियां बजाने पर मजबूर हुए। इसके पूर्व ग्राम प्रधान तारावती पाल की ओर से दोनों भजन मंडलियों को अंग वस्त्र भेंट कर एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राम सागर, बिंदा, विनोद कुमार, ओंकार, रोहन, नेकराम दल गंजन, हरिश्चंद्र, लाल बहादुर, ईश्वरदेई , रमकाला श्रीमती हर्षित, मनोज, भैयालाल सहित सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम के हिस्सा बने।

Next Post

दोनों हाथों व पैरों से दिव्यांग पिता, बेटी की शादी के लिए मांग रहा सहायता

(रितेश […]
👉