तकनीकी सशक्ति करण हेतु भाजपा विधायक द्वारा छात्रों को किया गया टैबलेट का वितरण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 16 Second

(जितेंद्र सविता/राम मिलन शर्मा) लालगंज (रायबरेली)। रघुवीर हास्पि टल एंड इंस्टिट्यूट आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइं सेज लालगंज रायबरेली में उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्ति करण हेतु मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा 182 सरेनी के पूर्व भाजपा विधायक धी रेंद्र बहादुर सिंह एवं लालगंज एसडीएम विजय कुमार द्वारा नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम श्रंखला में मौजूद रघुवीर हास्पिटल की डायरेक्टर डा0 मोनिका मिश्रा एवं चेयरमैन रमेश कुमार दीक्षित तथा समस्त स्टापगण के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ इस कार्यक्रम में 90 छात्र/ छात्राओं को टेबलेट प्राप्त हुए चेयरमैन रमेश दीक्षित ने बताया कि आज हिंदुस्तान डिजिटल भारत की ओर बढ़ रहा है सरकार के द्वारा बिना किसी भेदभाव के अमीर व गरीब सभी विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन व टेबलेट बांटे जा रहे हैं सरकार के द्वारा संचालित अनेक लाभकारी योजनाओं की भी लोगों को जानकारी दी गई। चेयरमैन रमेश दीक्षित ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका इंस्टि- ट्यूट समाज के लोगों के लिए स्थापित हुआ है। इस अवसर पर डाक्टर मोनिका मिश्रा, किशन कुमार, शिव प्रकाश पांडे, चंद्र प्रकाश पांडे, सभासद लल्लू सिंह, नीरज दीक्षित, महेंद्र अग्रवाल, फैजल, प्रशांत, शिवम गुप्ता, अंबुज दीक्षित, दुखहरण आदि लोग मौजूद रहे।

Next Post

ऊं श्री साईं संध्या भक्ति जागरण में भजनों पर झूमे भक्तगण, झांकी ने मनमोहा

(अजीत […]
👉