ग्राम पंचायत के हरिया ताल को चिन्हित कर खुदाई का कार्य प्रारंभ किया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 46 Second

(आशीष शर्मा) पुरवा, उन्नाव। सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना अमृत सरोवर विकास योजना के अंतर्गत जिले के सभी ग्राम पंचायतों में एक तालाब चिन्हित कर उसको खुदवाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत सभी ब्लाकों के हर ग्राम पंचायत में एक एक तालाब चिन्हित कर खुदाई कराकर पानी भरने का लक्ष्य रखा गया है इसी क्रम में पुरवा विकासखंड की ग्राम पंचायत त्रिपुरारीपुर में भी ग्राम प्रधान शिवपाल यादव, ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार गौतम व आशीष कुमार ए डी ओ (सी) द्वारा ग्राम पंचायत के हरिया ताल को चिन्हित कर खुदाई का कार्य प्रारंभ किया गया।
ग्राम प्रधान शिवपाल यादव ने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार अपनी ग्राम पंचायत में एक तालाब को चिन्हित कर अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत कार्य करना था। सरकार के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा हरिया तालाब के नाम से जो तालाब था उसको चिन्हित किया गया और भूमि पूजन कर खुदाई का कार्य प्रारंभ किया गया। मौके पर रोजगार सेवक अनूप यादव, मोनू बाजपेई मौजूद रहे।

Next Post

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू, सभी खाएं फाइलेरिया रोधी दवा -सीएमओ

(संदीप […]
👉