(संदीप सक्सेना)
बलरामपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार ने बताया कि विद्युत कर्मियों द्वारा दिनांक 16 मार्च से 72 घंटे के संकेतिक हड़ताल के दृदृष्टिगत विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए जनपद में कंट्रोल रूम बनाया गया है।
समस्त एसडीएम, विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति प्रभावित ना हो इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। विद्युत उप केंद्रों पर सुरक्षा पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगवाया जाने का निर्देश दिया गया है। हड़ताल के दौरान आम जनमानस को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवा से जुड़े सभी संबंधित विभाग जनरेटर आदि का विकल्प तैयार रखें। आम जनमानस से अपील है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा विद्युत लाइन में गड़बड़ी करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को प्रदान करें।
विद्युत कर्मियों की 72 घंटे की हड़ताल के दृष्टिगत विद्युत समस्या के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
Read Time1 Minute, 30 Second