पराग महाविद्यालय सेमरी रनापुर में किया गया 189 स्मार्टफोन का वितरण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 36 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। क्षेत्र के पराग महाविद्यालय सेमरी रनापुर में ऊंचाहार में बीए तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा स्मार्टफोन का वितरण किया गया मंगलवार को उक्त विद्यालय में स्मार्टफोन टेबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चैधरी का कालेज प्रबंधन द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती चैधरी द्वारा विद्यालय के 189 बीए तृतीय वर्ष के मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया अपने संबोधन में श्रीमती चैधरी ने कहा कि प्रदेश की हमारी योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार लगातार छात्र छात्राओं के हित की बात कर रही है। जिस तरीके से सारे कार्य डिजिटल हो रहे हैं उसको देखते हुए प्रदेश की सरकार ने छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन देने का वादा किया था कि जिससे सभी बच्चे सीधे तौर इंटरनेट से जुड़े सभी को देश विदेश की जानकारियां मिलती रहे और पढ़ाई के लिए भी स्मार्टफोन इस्तेमाल हो वह सारे वादे प्रदेश की सरकार पूरा कर रही है। मैं यहां मौजूद सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक राज नारायण मौर्य, पूर्व प्रधान सुशील मौर्य, रामकरन बाबूजी, अभिषेक श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी अंकित कुमार, सुनील कुमार सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा वहीं दूसरी तरफ स्मार्टफोन पाकर छात्र- छात्राओं में खुशी का माहौल देखने को मिला सुबह से ही छात्र-छात्राएं कालेज में स्मार्टफोन लेने के लिए पहुंच गई थी ।

Next Post

स्वच्छता अभियान है हम सबका अभियान -कुसुम सिंह

(बीके […]
👉