लेखपालों के मिलीभगत से हो रहा है जबरन जमीन खरीद फरोख्त का कार्य

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 46 Second

(जितेंद सविता/ राममिलन शर्मा) लालगंज (रायबरेली)। उत्तर प्रदेश यूं तो योगी सरकार भू माफियाओं पर काल बनकर टूट रही है परंतु कुछ ऐसे भी भू-माफिया हैं जो योगी जी के फरमान को नकारते हुए चंद अधिकारियों के मिलीभगत से अपना कार्य बड़ी आसानी से कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला लालगंज तहसील के ग्राम कोरिहरा से निकल कर आया प्रार्थी द्वारा बताया गया कि आज से 2 साल पहले जिन लोगों से जमीन ली गई थी उन्हीं लोगों ने उसी जमीन संख्या पर फिर से लालगंज तहसील में कार्य कर रहे दो लोगों को बेच दी प्रार्थी पिछले लगभग 1 महीने से लालगंज तहसील में न्याय की गुहार लगा रहा है परंतु आला अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंग रहा है और तहसील कर्मचारियों की मिलीभगत से खरीद- फरोख्त करके जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है पीड़ित का कहना है कि यहां के लेखपाल और तहसील कर्मचारी मिले हैं जिससे मुझे उचित न्याय नहीं मिल पा रहा है इसलिए आज मैं जिले की मुखिया जिलाअधिकारी महोदया को प्रार्थना पत्र के माध्यम से उन्हें पूरे मामले की जानकारी देने क्ड आफिस रायबरेली आया हूं जिससे बिना देरी हुए मामले की निष्पक्ष जांच हो और मुझे न्याय मिल सकें।

Next Post

एनटीपीसी ऊंचाहार ने किया कमलेश सोनी का अभिनंदन

(मनोज […]
👉