एनटीपीसी ऊंचाहार ने किया कमलेश सोनी का अभिनंदन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 37 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। ऊंचाहार परि- योजना एनटीपीसी की महत्वपूर्ण विद्युत परियोजना है, यहां पर काम करना गर्व की अनुभूति होने के साथ- साथ कई तरह के पेशेवर अनुभवों को प्राप्त करने का अवसर मिलता है। जो व्यावसायिक दृष्टि से कंपनी में आगे काम करने में सहायक होता है। उक्त विचार ऊंचाहार परियोजना में मुख्य महाप्रबंधक रहे कमलेश सोनी ने अपने अभिनंदन समारोह में व्यक्त किए। श्री सोनी ने अपने कार्यकाल के दौरान टीम ऊंचाहार से मिले सहयोग और सम्मान के लिए कृतज्ञता व्यक्त की तथा ऊंचाहार परियोजना की उत्कृष्टता को सतत बनाए रखने का सभी से अनुरोध किया।
श्री सोनी के सम्मान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें परियोजना के नवांगतुक मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने श्री सोनी का भारी करतल ध्वनि के बीच शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। परियोजना के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस के झा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वप्न कुमार मंडल, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, महाप्रबंधक (सुरक्षा अकादमी) ए के डैंग, मानव संसाधन विभागाध्यक्ष वंदना चतुर्वेदी, अन्य विभागाध्यक्ष, यूनियन व एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप कमांडेंट एम एस यादव, परियोजना परिसर के स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने श्री सोनी को माल्यार्पण कर सम्मानित किया तथा उनके कार्यकाल में परियोजना को हासिल हुई उपलब्धियों के लिए उनको श्रेय देकर उनके प्रति कृतज्ञ आभार व्यक्त किया। वर्तमान परियोजना प्रमुख श्री समैयार ने श्री सोनी के कार्यकाल के साथ-साथ उनके साथ बिताए पलों को याद किया तथा उनके व्यक्तित्व के अनेक मानवीय पहलूओं की चर्चा की। वक्ताओं ने श्री सोनी के साथ-साथ प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्षा अनु सोनी के सामाजिक व जन कल्याणकारी योगदान की भी भूरि-भूरि सराहना की। महिला क्लब ने अपनी अध्यक्षा का अभिनंदन समारोह आयोजित किया। मानव संसाधन विभागाध्यक्ष वंदना चतुर्वेदी ने श्री सोनी, श्री समैयार समेत सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
श्री सोनी को सम्मान देने के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहकर एक साथ ताली बजाकर उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता का भाव व्यक्त किया।

Next Post

मानकों के विपरीत हो रहा मिट्टी खनन, खनन अधिकारी बने अनजान

(राममिलन […]
👉