एक तरफ होंठों पर मुस्कान लिए किया स्वागत तो दूसरी तरफ से नम आंखों से दी विदाई

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 35 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। मौका था ऊंचाहार ब्लाॅक में बेसिक शिक्षा विभाग के ब्लाॅक संसाधन केंद्र ऊंचाहार में विगत छः वर्षों से शिक्षा की अलख जगा रहे मृदुभाषी, सहृदय एवं सरलता की प्रतिमूर्ति खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार त्रिपाठी की भावभीनी विदाई एवं नवागंतुक खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द कुमार सिंह के स्वागत व अभिनंदन समारोह का था।
बताते चलें कि खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी का इनके गृह जनपद में स्थानांतरण होने पर ब्लाॅक के सैकड़ों शिक्षक साथी एवं शिक्षिका बहनों ने स्मृति चिन्ह, उपहार बुके, एवं अंगवस्त्र प्रदान कर नम आंखों से विदाई दी, साथ ही नवागंतुक खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द कुमार सिंह का फूल माला एवं बुके, डायरी व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। अपने उद्बोधन में बी ई ओ द्वारा ब्लाॅक को प्रेरक बनाने की इच्छा व्यक्त करते हुए हर संभव प्रयास करने का आस्वासन दिया गया है।
इस शुभ अवसर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष श्री हरिशरण मौर्य, महामंत्री राघवेन्द्र सिंह, मीडिया प्रभारी अवधेश गौतम, सोसायटी डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव तथा अन्य शिक्षकों में छोटे लाल, आनंद कुमार, अमित मौर्य, ज्ञानचंद्र, हरिश्चंद्र, सुरेश पाल, संदीप मौर्य, विनय गौड़, अतीस साहू, सत्येश वर्मा, आशा मौर्या,एकता श्रीवास्तव, प्रतिज्ञा, सोनू त्रिपाठी, अंजू सिंह, अंजू यादव, पुष्प लता पांडेय, रीमा, स्नेहलता, सरिता निर्मल रूबी सिंह, रचना वैश्य, अनीता इत्यादि उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के आयोजक अनिल कुमार कांत एवं संचालक महेश कुमार रहे।

Next Post

समीक्षा बैठक में नए नामांकन पर जोर

(प्रदीप […]
👉