21 अप्रैल को सब्जी मंडी ऊंचाहार में कवि सम्मेलन का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 25 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। तहसील मुख्यालय के पास स्थित ऊंचाहार सब्जी मंडी निकट बटोही रेस्टोरेंट में गुरुवार को सब्जी मंडी परिवार द्वारा मंडी परिसर में किसान व्यापारी सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन ऊंचाहार व्यापार मंडल अध्यक्ष (बग्गा गुट) व मंडी संचालक धर्मेंद्र मौर्य द्वारा किया जा रहा है जिसमें अशोक सिंह बेशर्म प्रयाग राज, शिवशरण बंधु हदगामी फतेहपुर, नर कंकाल राय बरेली, संदीप शरारती राय बरेली, वंदना शुक्ला प्रयाग राज, डाक्टर आमा मद्दुर झूसी, प्रताप बाराबंकी, जितेंद्र जलज मिर्जापुर, डाक्टर पीयूष मिश्रा ऊंचाहार, कपिल तिवारी परियावां, उत्कृट उत्तम लालगंज आदि कवि भाग लेंगे कार्यक्रम गुरुवार शाम 6 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम में सब्जी मंडी संचालक द्वारा किसान व व्यापारियों को सम्मानित किया जाएगा।

Next Post

लालगंज वार्ड नंबर 10 में गंदा नाला की सफाई ना होने के कारण फैल रहा संक्रमण

Click […]
👉