समाजवादी पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट में भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयन्ती मनाई गई

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 51 Second

(चन्द्रेश त्रिवेदी) राय बरेली। संविधान निर्माता, कानूनविद्, अर्थशास्त्री बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयन्ती के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट में विचार गोष्ठी उनके चित्र पर मार्ल्यापण कर आयोजित कर मनायी गयी।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि दुनिया के महान विद्वानों मंे से डा0 अम्बेदकर एक थे।
आज की नयी पीढ़ी को सीखना चाहिए कि डा0 अम्बेडकर के ऊपर चैतरफा हमले के बावजूद अपने आत्मबल के सहारे उन्होनें जनसमर्थन का निर्माण कैसे किया जाता है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब ने आजीवन दलित, पिछड़ों एवं गरीबों को उनके अधिकारों एवं न्याय दिलाने के लिए कार्य एवं संघर्ष किया। जिलाध्यक्ष ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़कर सुनाया तथा संविधान को बचाने की शपथ दिलायी।
उपाध्यक्ष रामसेवक वर्मा ने कहा कि वह सदैव समता मूलक समाज की स्थापना के लिए प्रयत्नशील रहे। उपाध्यक्ष राजेश मौर्या ने कहा कि शोषितों, वंचितों को उनके अधिकारों एवं महिलाओं को गैर बराबरी का दर्जा पुरूष प्रधान देश में दिलाया था। उपाध्यक्ष राम स्वरूप पासी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डा0 अम्बेडकर को असली श्रद्धाँजलि यही होगी कि उनके विचारों को हम आम जीवन में उतारें। गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव मो0 अरशद खान ने किया।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से जिला सचिव राजेन्द्र यादव, रवीन्द्र पाण्डेय, योगेश्वर चैधरी, रामे यादव, शिवनारायन सोनकर, बलराज राना, सतगुरू पासी, लाल बहादुर क्रांतिकारी, जवाहरलाल, राजीव गौतम, गयादीन मौर्य, संजय पासी, रंजीत यादव आदि ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अरूण यादव, गोविन्द चैहान, राजेन्द्र प्रताप यादव, जयसिंह, घनश्याम यादव, राहुल निर्मल, अनिल यादव, राजनारायन निर्मल आदि लोग उपस्थित रहे।

Next Post

फिल्म जूनी द लास्ट प्रेयर ने लखनऊ के दर्शकों का मन मोहा

(सौरभ […]
👉