नव निर्वाचित एमएलसी पवन सिंह चैहान का एस आर परिवार के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 12 Second

(अजीत सिंह) लखनऊ। बख्शी का तालाब क्षेत्र गांव मामपुर के पवन सिंह चैहान जी मूल निवासी हैं। बख्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन्स के चेयरमैन पवन सिंह चैहान जी ने सीतापुर विधान परिषद सदस्य के चुनाव भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप से चुनाव लड़कर 3755 वोटों से प्रचंड ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं। विपक्षी पार्टी को मात्र 61 वोट प्राप्त हों सकें तथा निर्दलीय प्रत्याशी को मात्र 8 वोट प्राप्त हो सकें। उत्तर – प्रदेश में जिला सीतापुर से भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित एम एल सी पवन सिंह चैहान जी को चुनाव में ऐतिहासिक विजय के पश्चात सीतापुर से एस आर ग्रुप आफ इंस्टी ट्यूशन्स परिसर पंहुचने के बाद आज एस आर परिवार के सदस्यों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान प्रभु जय श्री राम का नारा लगा कर गदा भेंट कर, फूल माला पहनाकर कर भव्य स्वागत किया गया । सीतापुर से नव निर्वाचित एम एल सी पवन सिंह चैहान ने कहां कि उनका लक्ष्य जिले के हर नौजवानों को शिक्षा और रोजगार के अधिक से अधि क अवसर सुलभ कराना हैं। ईश्वर ने हम सभी को एक मौका देता है वह लक्ष्य को हासिल करने के लिए कठोर से कठोर परिश्रम करके मार्गदर्शन करें। गांव से लेकर शहर तक छाया खुशी का माहौल क्षेत्र कि जनता जना र्दन बेहद खुश होकर सीतापुर से नव निर्वाचित एम एल सी पवन सिंह चैहान जी को लोगों ने जगह-जगह प्रचड़ जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही बाबा साहेब आंबेडकर की पुण्य जयंती पर लोक प्रिय कार्यक्रम पर मधुर गीत – संगीत पर मन विभोर होकर कोटि -कोटि अभिवादन नमन् किया। स्वागत समा रोह में माननीय विधायक (बीकेटी) श्री योगेश शुक्ला जी, जिला अध्यक्ष (भाजपा, सीतापुर) श्री अचिन मेहरोत्रा जी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी श्री राजेश मिश्रा जी, जिला महामंत्री श्री विशाल सागर राठौर जी, जिला महामंत्री श्री राजेश शुक्ला जी, जिला उपाध्यक्ष श्री नैमिष रत्न तिवारी जी, जिला उपाध्यक्ष श्री सुधाकर शुक्ला जी, जिला महामंत्री युवामोर्चा श्री अनूप विश्वकर्मा जी, जिला मीडिया प्रभारी श्री पवन सिंह जी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि (ऐलिया) श्री संजय सिंह जी, पूर्व एडीशनल कमिश्नर (खाद्य एवं रसद) श्री अशोक सिंह जी, डा. वैभव सिंह जी, डा. पल्लवी सिंह जी, दिवाकर सिंह चैहान जी, धीरेंद्र सिंह चैहान जी, विपिन बाजपेई जी, प्रणीत सिंह जी, नीरज सिंह जी, सुधाकर सिंह जी, सुरेश सिंह जी, सोमेन्द्र सिंह चैहान जी योगेंद्र सिंह जी, सतनाम सिंह जी एवं समस्त सहयोगी गण उपस्थित रहे। इस जोश एवं उत्साह के साथ स्वागत के लिए सभी देव तुल्य जनता को हृदय से बंधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

Next Post

यूपीएस पूरे प्रान सिंह में प्रधानाध्यापकों की विदाई का भव्य समारोह आयोजित किया गया

(चन्द्रेश […]
👉