पवन सिंह चैहान की विधान परिषद चुनाव में हुई एतिहासिक जीत

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 18 Second

(सौरभ श्रीवास्तव) लखनऊ। बख्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन्स के चेयरमैन पवन सिंह चैहान ने सीतापुर विधान परिषद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रुप से चुनाव लड़कर 3755 वोटो से एतिहासिक जीत दर्ज करी। सभी 19 ब्लाकों में जिनमें सिधौली, मिश्रिख, रेउसा, सकरन, रामपुर मथुरा, बेहटा, एलीया, लहरपुर, खैराबाद, गोदलामऊ, बिसवाँ, मच्छ रेहटा, कसमण्डा, पहला, महमूदाबाद, परसेन्डी, महोली, पिसावाँ, एवं जिला पंचायत सीतापुर में सभी जिला पंचायत सदस्यों ने प्रधानों ने नगर पंचायत सदस्यों, ब्लाक प्रमुखों ने विधायकों ने एवं नवनिर्वाचित राज्य मंत्रियों ने भी बढ़-चढ़कर चुनाव प्रक्रिया में पवन सिंह चैहान का समर्थन एवं प्रबंधन में सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन से मार्गदर्शन किया। चुनाव के प्रचार के दौरान माननीय पवन सिंह चैहान ने सभी ब्लाकों पर विधायक एवं ब्लाक प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों, प्रधानों के साथ जन सम्पर्क कार्यक्रम करके सभी को आश्वस्त किया कि समस्त जिले में रोजगार, शिक्षा और क्षेत्र के सर्वांगींण विकास के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करेगें। एम.एल.सी. पवन सिंह चैहान ने कहा कि उनकी यह जीत पूरे जनपद में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किये गये मा0 मोदी एवं योगी जी के सुधार एवं विकास कार्यक्रमों को जनता की स्वीकृति एवं समर्थन प्राप्त हुआ है।
इस चुनाव में पवन सिंह चैहान को 3755 मत प्राप्त हुये तथा विपक्षी पार्टी को मात्र 61 वोट प्राप्त हुये, निर्दलीय प्रत्याशी को 8 वोट प्राप्त हुये एवं 42 वोट अस्वीकार कर दिये गये। इस जीत को विधान परिषद चुनाव में उत्तर प्रदेश में सीतापुर में भा.ज.पा प्रत्याशी का एतिहासिक जीत के रुप में दर्ज किया गया है। जीत के बाद पवन सिंह चैहान भारतीय जनता पार्टी कार्या लय सीतापुर में सभी सहयोगियों से मिले एवं उनका लगभग 500 गाड़ियों का काफिला खैराबाद होते हुये एस आर इन्स्टीट्यूट बख्शी का तालाब लखनऊ सभी समर्थकों के साथ पहुँचा जहाँ पर सभी जाने माने पत्रकार बंधुओं एवं न्यूज चैनल के गणमान्य व्यक्तियों को अपने अनुभव को साझा किया और सभी समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया।

Next Post

‘राणा भयो मर्दाना अवध में, राणा भयो मर्दाना’ के साथ फाग का कार्यक्रम हुआ संपन्न

(उमानाथ […]
👉