Read Time2 Minute, 34 Second
हनुमान जयंती का उत्सव आ रहा है तो ऐसे में कमलनाथ के द्वारा अपने ग्रह क्षेत्र छिंदवाड़ा में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह के अंतर्गत 16 अप्रैल को छिंदवाड़ा में श्री गदा यात्रा निकाली जाएगी यह यात्रा वहां छोटा बाजार स्थित राम मंदिर से शुरू होगी।
इंदौर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बार फिर अपनी हनुमान भक्ति को लेकर चर्चा में हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर 16 अप्रैल को कमलनाथ के द्वारा छिंदवाड़ा में श्री गदा यात्रा निकाली जाएगी। कमलनाथ जब प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे। तब भी उनकी हनुमान भक्ति सभी का ध्यान आकृष्ट कर लेती थी। भगवान हनुमान के सेवक के रूप में वह हमेशा काम करते रहते थे। अब जब हनुमान जयंती का उत्सव आ रहा है तो ऐसे में कमलनाथ के द्वारा अपने ग्रह क्षेत्र छिंदवाड़ा में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह के अंतर्गत 16 अप्रैल को छिंदवाड़ा में श्री गदा यात्रा निकाली जाएगी यह यात्रा वहां छोटा बाजार स्थित राम मंदिर से शुरू होगी।