अवर प्लेनेट, अवर हेल्थ (हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य) की थीम पर मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 53 Second

(प्रदीप यादव) बृहस्पतिवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सीएमओ कार्यालय के सभागार कक्ष मे गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला एनसीडी क्लीनिक के साथ-साथ जनपद की समस्त स्वास्थ्य इकाईयो पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सीएमओ डा. सतीश कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्साधि कारी कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान से की।
सीएमओ कार्यालय में आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता सीएमओ डा. सतीश कुमार सिंह ने की। सीएमओ ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्ल्ड हेल्थ डे यानी विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है। इसको मनाने की खास वजह यह है कि दुनिया में हर व्यक्ति तक अच्छी स्वास्थ्य सुविधाए पहुंच सके और लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। इस दिवस को मनाने का एक और मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य और इससे जुड़ी समस्याओं पर विचार-विमर्श करना भी है। उन्होंने कहा कि इसका परिणाम भी दिखने लगा है अब मानव की औसत आयु बढ़कर 65 से 70 वर्ष हो गयी है जो कि पहले 60 वर्ष थी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे एनसीडी के डा. परितोष तिवारी ने कहा कि इस साल वर्ल्ड हेल्थ डे की थीम अवर प्लेनेट अवर हेल्थ (हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य) है। प्राइमरी हेल्थ 6 तरह की होती है जिसमें फिजिकल, मेंटल, सोशल, इमोशनल, एनवायर मेंटल और स्प्रिचुअल हेल्थ शामिल होती है। अगर किसी की ये 6 प्राइमरी हेल्थ सही हैं तो उसे स्वस्थ कहा जाता है। स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अद्दि कारी बृजेश सिंह ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस का मकसद दुनिया को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। हेल्दी लाइफ के लिए फिजि कल एक्टिविटीज को सबसे जरूरी कहा गया है। इसमें भी पैदल चलने को सबसे फायदेमंद बताया गया है। ज्यादातर लोग छोटे-छोटे काम के लिए भी बाइक, कार या दूसरे ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं। पैदल चलने से बचने की वजह से लाइफस्टाइल डिजीज जैसे मोटापा, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हार्ट डिजीज बढ़ रही हैं। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अजीत चन्द्रा, अपर मुख्य चिकित्सा धिकारी डा. जयंत कुमार, डा. अनिल कुमार, डीपीएम सरजू खान, डीसीपीएम मो. राशिद, एफएलसी विवेक श्रीवास्तव, डीईओ मो. हारून, मेन्टल हेल्थ कार्यक्रम की टीम समेत एनसीडी क्लीनिक के फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ डा. रियाजुल हक, जिला सलाह कार पुनीत शर्मा, लैब टेक्नी शियन सन्तोष सिंह, नर्सिंग अधिकारी बृज प्रकाश एवं प्रवीण कुमार मौजूद रहे।

Next Post

ग्रास रुट हाकी चैंपियनशिप 2022, ‘अंडर 12’ हाकी प्रतियोगिता आरम्भ

(अदनान […]
👉