(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। चुनावों से दो दिन पहले समाजवादी वादी पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया है रायबरेली में हो रहे विधान परिषद के चुनाव में मीडिया के साथ बैठक करते हुए भारतीय जनता पार्टी व प्रत्याशी के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है। आपको बता दें 2022 विधान परिषद के चुनाव हो रहे हैं। 9 तारीख को वोटिंग और 12 तारीख को रिजल्ट आना है इसी क्रम में समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष व प्रत्याशी वीरेंद्र यादव ने चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान आरोप लगाते हुए कह रहे हैं। की मतदाताओं को डरवाया धमकाया तोड़फोड़ व पुलिस से टार्चर और मतदाताओं का अपहरण जैसी घटनाएं रोज सामने आ रही है। मतदाताओं को मारा पीटा भी जा रहा है। यह भारतीय जनता पार्टी व प्रत्याशी अपने सत्ता के दम पर चुनाव धांधली करवाना चाहते हैं। और अपने पद का गलत उपयोग करवा रहे हैं और आरोप लगाते हुए पार्टी प्रत्याशी वीरेंद्र यादव ने यह कहां लोकतंत्र का चुनाव है लोकतांत्रिक तरीके से लड़ना चाहिए। लेकिन यह भारतीय जनता पार्टी अपने धन बल और डरा धमका कर चुनाव जीतना चाहती है। मेरा कहना भारतीय जनता पार्टी निष्पक्ष चुनाव लड़ें और प्रशासन से कहना है चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से निष्पक्ष चुनाव करवाया जाए। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के साथ में रायबरेली जिले से हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी, सरेनी विधायक सुरेंद्र सिंह, बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती व पूर्व प्रत्याशी आरपी यादव और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चुनाव से 2 दिन पहले समाजवादी पार्टी का बड़ा आरोप, मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा
Read Time2 Minute, 15 Second