|राष्ट्रीय| चोरी को रोकने के लिए मुंबई पुलिस ने शुरू की एक नई पहल, इन घरों के बाहर चिपकाए जाएंगे QR कोड

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 35 Second
  • अप्रैल 7, 2022  

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अगर आप लोग रह रहे हैं तो बेफिक्र होकर अपने घरों में ताला लगाकर शादी समारोह इत्यादि में शिरकत कर सकते हैं। मुंबई पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक पहल की है। जिसके तहत अस्थायी घरों में अब पुलिस क्यूआर (QR) कोड चिपकाएगी।

मुंबई। घरों से बाहर निकलने में अक्सर लोगों के जहन में डर बना रहता है कि कहीं उनके घर में चोरी न हो जाए। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि आए दिन अख़बारों में ऐसी ख़बरें छपती रहती हैं। इसी वजह से घर को पूरी तरह से अकेला छोड़कर बाहर जाने से लोग कतराते हैं। कई दफ़ा तो लोग शादी कार्यक्रम इत्यादि तक में छुट्टियां लेकर एक साथ नहीं जाते हैं और चोरों को भी ऐसे ही मौकों की तलाश रहती है कि कहीं किसी घर में ताला लगा हुआ हो ताकि वो वहां का पूरा सामान लेकर रफूचक्कर हो जाएं। लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अगर आप लोग रह रहे हैं तो बेफिक्र होकर अपने घरों में ताला लगाकर शादी समारोह इत्यादि में शिरकत कर सकते हैं। मुंबई पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक पहल की है। जिसके तहत अस्थायी घरों में अब पुलिस क्यूआर (QR) कोड चिपकाएगी।

घरों की निगरानी करेगी पुलिस

छुट्टियों में जाने से पहले लोगों को अपने घर की जानकारी मुंबई पुलिस को देनी होगी। इसके लिए बकायदा पुलिस ने पूरी प्रक्रिया समझाई है। जिसके तहत छुट्टी में जाने वाले लोगों के घरों के बाहर पुलिस क्यूआर कोड को चिपकाएगी। ताकी उनके घरों की निगरानी की जा सके। इसके अतिरिक्त पुलिस ने लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की है। पुलिस ने कहा है कि एक दिन के लिए घर से बाहर जाने पर किसी एक कमरे की लाइट को जलाकर जाएं और सीसीटीवी के माध्यम से अपने घर की निगरानी करते रहें।

Next Post

पति को था अपनी पत्नी के चरित्र पर शक, गुस्से में मां ने अपने डेढ़ साल के बेटे की गला घोंटकर कर दी हत्या

अप्रैल […]
👉