वाशिंगटन में होगी चौथी टू प्लस टू वार्ता, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री जयशंकर लेंगे हिस्सा,

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 4 Second
  • अप्रैल 7, 2022  

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 11-12 अप्रैल तक अमेरिका का दौरा करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री चौथी भारत-अमेरिका मंत्रिस्तरीय टू प्लस टू वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जो 11 अप्रैल को वाशिंगटन डीसी में होगी। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री अपने अमेरिकी समकक्ष से भी मिलेंगे।

अगले सप्ताह होगी टू प्लस टू वार्ता

अरिंदम बागची ने बताया कि विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 11-12 अप्रैल तक अमेरिका का दौरा करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री चौथी भारत-अमेरिका मंत्रिस्तरीय टू प्लस टू वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जो 11 अप्रैल को वाशिंगटन डीसी में होगी। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री अपने अमेरिकी समकक्ष सचिव एंटोनी ब्लिंकन से भी अलग से मुलाकात करेंगे। भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए विदेश मंत्री का अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्यों से भी मिलने का कार्यक्रम है।

गौरतलब है कि भारत और अमेरिका के बीच में टू प्लस टू वार्ता का ऐलान साल 2017 में उस वक्त किया गया था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई थी। जिसके एक साल बाद सितंबर 2018 में दोनों देशों के बीच पहली टू प्लस टू वार्ता हुई थी। इसके बाद दिसंबर 2019 में दूसरी और अक्टूबर 2020 में तीसरी टू प्लस टू वार्ता हुई थी।

Next Post

मेरे ऊपर नहीं लगाए गए कोई इल्जाम, सवालों के देता रहूंगा जवाब: ED की पूछताछ के बाद बोले उमर अब्दुल्ला अनुराग गुप्ता

अप्रैल […]
👉