सहकर्मी की मौत से नाराज तहसील कर्मियों ने जड़ा कार्यालयों में ताला

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 59 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। प्रतापगढ़ जिले के लालगंज तहसील में कार्यरत नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा की पिटाई से हुई मौत से नाराज ऊंचाहार तहसील कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालयों में ताला जड़ दिया और जिला मुख्यालय धरने के लिए निकल गए इस दौरान सभी कार्यालयों में ताला बंद होने से फरियादी व पेशी पर आए वाद कारी मायूस दिखे। तहसील कर्मी मनोज कुमार, राजेश कुमार, रामफेर, उमेश, जय सिंह आदि ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के लालगंज तहसील में कार्यरत नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा की एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव द्वारा कमरे में बुलाकर मारपीट की गई थी। इस मारपीट में उन्हें गंभीर चोटें आई थी जिसके बाद उनको कमरे में ही तड़पता हुआ छोड़ दिया गया। लगभग 5 घंटे तक नाजिर बाबू तड़पते रहे परंतु इलाज के लिए अस्पताल नहीं भेजा गया जिस कारण उनकी मौत हो गई। अधिकारियों द्वारा यदि किसी कर्मचारी के साथ इस तरीके की बर्बरता पूर्वक कृत्य किया जाएगा तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। उसी घटना के विरोध में हम सभी तहसील कर्मी अपने अपने कार्यालय का ताला बंद कर जिला मुख्यालय पर द्दरने के लिए जा रहे हैं। वही कार्यालयों में ताला लटकने से तारीख पेशी पर आने वाले लोगों में मायूसी देखने को मिली।

Next Post

अप्रैल कैम्पेन के अन्तर्गत बच्चों को बाल लैंगिक शोषण के विरुद्ध जागरूक किया गया

(शकील […]
👉