न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल लालगंज में धूमधाम से मनाया गया नवरात्रि का प्रथम दिवस

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 6 Second

(चन्द्रेश त्रिवेदी) न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल, सुरेंद्र सरस्वती नगर, लालगंज में दिनांक 02-04-2022 दिन शनिवार को माता दुर्गा के रूप शैलपुत्री के पूजन और वंदन से नवरात्रि के प्रथम दिन का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आगाज किया गया।
जिसमें स्कूल के बच्चों के द्वारा महिला शक्ति को प्रदर्शित करते हुए देश की सेवा में महिलाओं के अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान को प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय कि प्रधानाचार्या प्रज्ञा बाजपेई जी के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि नवरात्रि का त्यौहार बुराइयों पर अच्छाइयों की जीत को दर्शाता है।
सभी देवताओं द्वारा प्रदत्त शक्तियों का मिश्रित रूप ही दुर्गा है। हम सभी को नकारात्मकता के प्रभाव में ना आकर सका रात्मकदृदृष्टिकोण को अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर स्वाति सिंह, आराधना सिंह, अंजली बाजपेई, प्रभा तिवारी, पूर्णिमा सिंह, संध्या त्रिपाठी, दीप माला सिंह, सेजल पांडे, अर्पित श्रीवास्तव, शशांक तिवारी, अशोक कुमार, सिमर नजीत सिंह, मीनाक्षी श्रीवास्तव, ओम प्रकाश शुक्ला, नरेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, सौरभ सिंह, सत्यकेतु सिंह, आर्या तिवारी, शैलजा शुक्ला, दीक्षा सिंह, नुपुर सिंह, वरी शा शमशाद, अनुज कुमार सिंह सत्यम त्रिपाठी आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं, अन्य कर्मचारी एवं अभिभावक गण भी उपस्थित रहे।

Next Post

एमएलसी चुनाव के मद्देनजर रामकोट पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ किया एरिया डोमिनेशन

(पुष्कर […]
👉