(विवेक कुमार) रायबरेली। रायबरेली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 में मतदान कराये जाने हेतु जनपद के समस्त 18 विकास खण्ड कार्यालयों को मतदेय स्थलों के रूप में निर्माण किये जाने हेतु प्रस्ताव आयोग को भेजा गया था। तद्कम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद द्वारा उपरोक्त मतदेय स्थलों के प्रस्ताव को आयोग द्वारा अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।
रायबरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों की प्रस्तावित सूची के अनुसार मतदान केन्द्र- विकास खण्ड कार्या लय शिवगढ़ के लिए स्थानीय प्राधिकारी, जिनके मतदाता मत डालने के लिए हकदार है, के नाम क्षेत्र पंचायत शिवगढ़, जिला पंचायत (आंशिक) 15 किमी अधिकतम दूरी, जो मतदाता को मतदान केन्द्र पहुंचने के लिए तय करनी पड़ती है।
इसी प्रकार मतदान केंद्र- विकास खण्ड कार्या लय बछरावां के लिए स्थानीय प्राधिकारी, जिनके मतदाता मत डालने के लिए हकदार है, क्षेत्र पंचायत बछरावां, जिला पंचायत (आंशिक) तथा नगर पंचायत बछरावां। विकास खण्ड कार्यालय महराजगंज के लिए हकदार क्षेत्र पंचायत महराजगंज, जिला पंचायत (आंशिक) तथा नगर पंचायत महराज गंज। विकास खण्ड कार्यालय खीरों के लिए क्षेत्र पंचायत खीरों, जिला पंचायत (आशिक)। विकास खण्ड कार्यालय संताव के लिए क्षेत्र पंचायत सतांव, जिला पंचायत (आशिक)। विकास खण्ड कार्यालय हरचन्दपुर के लिए क्षेत्र पंचायत हरचन्दपुर, जिला पंचायत (आंशिक)। विकास खण्ड कार्यालय अमावां के लिए क्षेत्र पंचायत अमावां, जिला पंचायत (आशिक)। विकास खण्ड कार्यालय राही के लिये क्षेत्र पंचायत राही, जिला पंचायत रायबरेली (आंशिक) तथा नगर पालिका रायबरेली। विकास खण्ड कार्यालय सरेनी के लिये क्षेत्र पंचायत सरेनी, जिला पंचायत (आशिक)।
विकास खंड कार्यालय लालगंज के लिए क्षेत्र पंचायत लालगंज, जिला पंचायत (आंशिक) तथा नगर पंचायत लालगंज। विकास खण्ड कार्यालय डीह के लिए क्षेत्र पंचायत डीह, जिला पंचायत (आंशिक) एवं नगर पंचायत परशदेपुर। विकास खण्ड कार्यालय छतोह के लिए क्षेत्र पंचायत छतोह, जिला पंचायत (आंशिक) एवं नगर पंचायत नसीराबाद। विकास खण्ड कार्यालय डलमऊ के लिए क्षेत्र पंचायत डलमऊ, जिला पंचायत (आंशिक) एवं नगर पंचायत डलमऊ। विकास खण्ड कार्यालय जगतपुर के लिए क्षेत्र पंचायत जगतपुर जिला पंचायत (आंशिक)। विकास खण्ड कार्यालय दीनशाह गौरा के लिए क्षेत्र पंचायत दीनशाह गौरा, जिला पंचायत (आंशिक)। विकास खण्ड कार्यालय सलोन के लिए क्षेत्र पंचायत सलोन, जिला पंचायत (आशिक) तथा नगर पंचायत सलोन। विकास खण्ड कार्यालय रोहनियां के लिए क्षेत्र पंचायत रोहनियां, जिला पंचायत (आंशिक)। विकास खण्ड कार्यालय ऊँचाहार के लिए क्षेत्र पंचायत ऊँचाहार, जिला पंचायत (आंशिक) एवं नगर पंचायत ऊँचाहार 15 किमी अधिकतम दूरी, जो मतदाता को मतदान केन्द्र पहुंचने के लिए तय करनी पड़ती है।
एमएलसी चुनाव के दिन मतदेय स्थल के अंदर मोबाइल फोन, डिजिटल कैमरापेन, कैमरा ले जाना रहेगा प्रतिबंधित
Read Time4 Minute, 49 Second