(मोनू शर्मा) उरई (जालौन) जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता जिला स्तरीय सलाहकार समिति डी.सी.सी जिला स्तरीय समीक्षा समिति डी.एल.आर.सी. की बैठक का आयोजन कलक्टेट सभागार मे किया गया। जिसमे अग्रणी जिला प्रबध्ंाक अनुपम कुमार गुप्ता भारतीय रिजर्व बैंक के जिला अग्रणी अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, डी.डी.एम. नाबार्ड प्रकाश जी, एवं समस्त बैंक समन्वयक, एवं विभिन्न विभागों के अधि कारियों/कर्मचारियो ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने दिसंबर 2021 माह तक की प्रगति की समीक्षा की। जिसमें जिले का ऋण जमानुपात एवं जिले मे संचालित उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार के योजनाओ जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन, एन.यू.एल.एम., पी.एम.स्वनिधि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री यूवा स्वारोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमत्री जन धन योजना, एग्री जंक्शन, बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना, पंडित दीनदयाल स्वतः रोजगार योजना, मुख्य मंत्री ग्रामीण रोजगार योजना, माटीकला, मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि योजनाओ पर विशेष चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने गहन समीक्षा करते हुए सभी बैंको के जिला समन्वयको को निर्देशित किया कि सभी योजनाओ में लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें एवं जमानुपात को बढ़ाऐ साथ-साथ उनके द्वारा निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा अन्यथा संबधित शाखा प्रमुख पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी जनपद मंे ऋण जमानुपात बढ़ाने के लिये कृषि ऋण यथा पोल्ट्री, मत्स्य पालन, एग्री कल्चर इंफ्रासट्रक्चर फंड, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, स्वतः रोज गाार योजना, तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी लंबित पत्रावलियो का निस्तारण 31.03.2022 तक करने हेतु निर्देश दिया। अग्रणी जिला प्रबध्ंाक, अनुपम कुमार गुप्ता, द्वारा सभी बैंको को निर्देशित किया गया कि अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय मे वांछित सूचनायें को समय पर दें। बैठक में वर्ष 2022-23 हेतु वार्षिक ऋण योजना पुस्तिका का विमोचन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद का ऋण जमा अनु पात बढ़ाने एवं सभी सरकारी ऋण योजनाओ का लक्ष्य के सापेक्ष ऋण स्वीकृति एवं ऋण वितरण, शत प्रतिशत प्राप्त करना सुनिश्चित करें अनिल कुमार मिश्रा, सहायक महा प्रबध्ंाक भारतीय रिजर्व बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ ने कहा की जिला की समस्त बैंक शाखायंे अपने वार्षिक लक्ष्य का प्रत्येक माह में प्राप्त कर ले ताकि वर्ष के अंत मे कुछ भी लंबित न रहे। डी.डी.एम नाबार्ड प्रकाश कुमार, सहा.महा.प्र. ने कहा की बैंक की डी.सी.सी./डी.एल.आर.सी., त्रैमास समाप्त हेाने के दो सप्ताह मे हो जानी चाहिए, ताकि वार्षिक लक्ष्यों की समीक्षा ससमय की जा सके वर्ष 2022-23 जिला कृषि अधि कारी गौरव यादव ने वर्ष 2022-23 स्केल आॅफ फाइ नेंस को सभा मे रखकर अनु मोदित कराया। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक, जिला विकास अद्दि कारी सुभाष त्रिपाठी, डी.सी. एन.आर.एल.एम. श्री अवधेश दीक्षित जी, अधिकारी जिला अग्रणी कार्यालय अविनेश गोयल, जिला पशुपालन चिकित्सा अधिकारी, उपनि देशक कृषि आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन
Read Time5 Minute, 6 Second