बैंकर्स शासन की संचालित योजनाओं के लाभार्थियों पर दे विशेष ध्यान -प्रभाष कुमार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 14 Second

(विवेक कुमार) रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक बचत भवन सभागार में सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने आयोजित बैठक में समस्त बैकर्स अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो लाभार्थी सम्बन्धित शाखा में लोन व शासन की लाभ परक योजनाओं के लिए आवेदन करता है तो लाभार्थी के आवेदन को गंभी रता से लेकर नियमानुसार कार्यवाही करें। किसी भी प्रकार से आवेदन के प्रकरणों को लम्बित न रखा जाए। उन्होंने समस्त बैकर्स अद्दिका रियों को यह भी निर्देश दिये है कि सरकार की जो महत्व पूर्ण योजनाएं संचालित है उन लाभार्थियों पर विशेष ध्यान देकर कार्यवाही की जाए। सभी बैकर्स सेवा भाव से कार्य करें। वित्तीय समा वेशन योजना, वार्षिक ऋण योजना, ऋण जमानु पात, फसली ऋण एवं किसान केडिट कार्ड, किसान केडिट कार्ड डेरी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना आदि महत्वपूर्ण योज नाओं पर विस्तार से बैठक में चर्चा की गई। इस मौके डीडीओ एस0एन0 चैरसिया, उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह, जिला खादी ग्रामोद्योग अधि कारी, नाबार्ड, उप कृषि अद्दि कारी व बैकर्स अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Next Post

अपनी मांगो को लेकर प्रयागराज के डाककर्मी रहे हड़ताल पर

(अशफी […]
👉