परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं शुरू

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 38 Second

(उमा नाथ यादव/ प्रदीप श्रीवास्तव/ राममिलन शर्मा) डलमऊ रायबरेली में विकासखंड अंतर्गत डलमऊ के प्राथमिक स्तर के वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई है जिसमें 1 से लेकर कक्षा 5 तक व जूनियर की बच्चों की परीक्षाएं शुरू कर दी गई है। तथा शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय भटनी हार प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर कन्हा खपरा ताल सहित दर्जनों परिषदीय विद्यालयों में कला विषय की परीक्षा आयोजित की गई। प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर के प्रधाना चार्य प्रकाश चंद्र यादव एवं प्राथमिक विद्यालय खतरा ताल के शिक्षक राजेश यादव ने बताया कि परीक्षाएं कई दिनों से कराई जा रही है जिसमें सालाना परीक्षाओं से बच्चों का भविष्य तय करता है और उससे बच्चे भी अपने भविष्य को लेकर उत्साहित हैं। इसी तरह से प्राथमिक विद्यालय भटनी हार शिक्षक शिव शंकर निर्मल व संजय मोहन ने बताया कि साल भर बच्चों को मेहनत करके पढ़ाया जाता है और उन बच्चों की परीक्षाएं कराई जाती है जिससे यह ज्ञात हो जाता है कि कौन बच्चा अपना भविष्य के प्रति सफल है और कौन बच्चा असफल है इसी से बच्चे का भविष्य का रास्ता भी खुल जाता है कक्षा 2 के बच्चे रवि व सुरेश कुमार ने बताया कि बहुत अच्छे प्रश्न आए हैं और उनको उत्तर देने में कोई दिक्कत नहीं आई है। इसी तरह से छात्रा प्रियंका यादव व साक्षी सिंह एवं सुनीता वर्मा ने बताया कि हम लोगों ने साल भर पर बहुत अच्छी मेहनत की है और प्रश्न हल करने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हुयी है इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी डलमऊ कृष्ण कुमार त्रिपाठी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि परीक्षाएं सही तरीके से कराई जा रही हैं और किसी प्रकार की समस्या बच्चों व शिक्षकों के बीच नहीं आई है।

Next Post

डीएम ने सलैया में प्राकृतिक जल स्त्रोत का किया मुआयना

(मोनू […]
👉