(शकील अहमद) मड़ि यांव। लखनऊ पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण चोरी, लूट के रोकथाम व घटनाओं के अना वरण के हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त उत्तरी डा0 एस चन्नप्पा व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी प्राची सिंह के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज सय्यद अली अब्बास के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मंड़ियांव अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मड़ियांव पुलिस व अपराधशाखा कमिश् नरेट लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा पत्तल व्यवसायी के घर में हुई लूट से सम्बन्धित फरार वांछित अभियुक्त आरजू खान को दिनांक 25.03.2022 को गिरफ्तार किया गया व लूट के माल की बरामदगी की गयी व लूट करने हेतु वादी के घर की मुखविरी करने वाला बादी का चालक गिरफ्तार किया गया। दिनांक 12.03.2022 को ऋषि गुप्ता पुत्र राम चन्द्र गुप्ता निवासी श्याम बिहार कालोनी निकट प्रजापति टावर थाना मड़ियांव लखनऊ द्वारा सूचना दिया गया था कि अज्ञात लोग घर में घुसकर बंधक बनाकर घर से जेवरात व नगद लूट ले गये है, जिस सम्बन्ध में थाना मड़ियांव में मु0अ0सं0 153/2022 धारा 392/ 506 आई पी सी का अभियोग पंजीकृत किया गया था। प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव के नेतृत्व में थाना मड़ियांव पुलिस व अपराधशाखा कमिश्नरेट लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए दिनांक 14.03.2022 को घटना में संलिप्त अभियुक्त पंकज वर्मा पुत्र मदनलाल वर्मा निवासी मोहल्ला रंगरेजन कस्बा पलिया थाना पलिया खीरी को गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास लूट के सोने चादी के जेवरात बरामद हुए थे। अभि0 पंकज वर्मा द्वारा बताया गया था कि श्याम बिहार कालोनी फैजु ल्लागंज में पत्तल व्यवसायी के यहां मै व मेरे साथी रोहान अहमद काजी, विभोर कुमार जिंदल, विवेक सोनी, आरजू खान ने मिलकर पत्तल व्यावसायी व उसके घर वालों को बंधक बनाकर आभूषण व रूपये की लूट किया था। जिसके बाद दिनांक 15.03.2022 को पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्त रोहान अहमद काजी, विभोर कुमार जिंद, बाल अपचारी को गिरफ्तार संरक्षण में लिया गया था, जिनके पास से लूट के जेवरात व नगद बरामद हुए थे। पंचवा अभियुक्त आरजू खान तभी से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त उत्तरी द्वारा 15000/- रुपया का इनाम की घोषणा भी किया गया था।
फरार इनामिया अभियुक्त आरजू खान की गिरफ्तारी व शेष माल की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मड़ियांव पुलिस व अपराधशाखा कमिश्नरेट लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 25.03.2022 को अभियुक्त आरजू पुत्र रिजवान नि0 कंचनपुर मटियारी थाना चिनहट लखनऊ को बन्धा रोड फैजुल्लागंज के पास से गिफ्तार किया गया जिसके पैण्ट में खुसा हुआ एक नाजा यज तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ व पास से लूट के एक कंगन व नगद 10000ध्- रुपया बरामद किया गया। बरामद माल के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि मैंने पंकज वर्मा, रोहान अहमद काजी, विभोर कुमार जिन्दल व विवेक सोनी के साथ मिलकर ऋषि गुप्ता के घर टारगेट किया गया था। ऋषि गुप्ता का घर उसके ड्राइवर वैभव गुप्ता पुत्र फूलचन्द्र निवासी केदारनाथ सर्राफा के सामने गली कल्याणपुर थाना गुडम्बा लखनऊ ने एक दिन पूर्व दिखाया गया था। उसने ही हम लोगो से बताया था कि ऋषि गुप्ता के घर में काफी पैसा व जेवर मिल सकता है तब हम लोग दिनांक 12.03.022 को दिन में ऋषि गुप्ता के घर में लूट किए थे। गठित पुलिस टीम द्वारा वादी ऋषि गुप्ता के ड्राइवर वैभव गुप्ता को भी मोहिबुल्लापुर स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया, जामातलाशी में अभियुक्त वैभव गुप्ता के पास से 5700 रुपया नगद बरामद हुआ। वैभव से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
लखनऊ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 15000/- रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
Read Time5 Minute, 47 Second