22 जनवरी को दीवानी न्यायालय परिसर में एक विशेष लोक अदालत का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 8 Second

बिना मुकदमा किये पाये वैवाहिक विवाद का समाधान
(विवेक कुमार) रायबरेली। मा0 उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा श्री अब्दुल शाहिद जनपद न्यायाधीश, रायबरेली व श्री रवीन्द्र विक्रम सिंह, माननीय प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय रायबरेली के दिशा-निर्देशन में पारिवारिक विवादों बिना मुकदमा दाखिल किये प्रिलिगेशन स्तर पर ही निस्तारण कराने हेतु 22 जनवरी 2022 को एक विशेष लोक अदालत का आयोजन परिवार न्यायालय दीवानी न्यायालय परिसर रायबरेली में किया जा रहा है। न्यायालय परिसर में स्थापित विधिक सहायता पटल पर वैवाहिक विवादों को बिना वाद दायर किये ही प्रिलिटिगेशन स्तर सरल समाधान किये जाने के बाबत सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार द्वारा बताया गया कि वैवाहिक विवादों के पीड़ित पतिध्पत्नी मात्र एक प्रार्थनापत्र के आधार पर बिना मुकदमा दर्ज कराये विशेष लोक अदालत के माध्यम से अपने विवादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित करा सकते है। प्रार्थना पत्र में प्रार्थी एवं विपक्ष का नाम, पता, मोबाइल नम्बर, विवाद का संक्षिप्त विवरण व पहचान पत्र की छायाप्रति इत्यादि देना होगा। इस हेतु कोई शुल्क नहीं है तथा न ही अधिवक्ता की आवश्यकता है।

Next Post

दबंग गरीब की जमीन पर नही होने दे रहे निर्माण

(नितिन […]
👉