स्व0 चैधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) के जन्म दिवस पर आयोजित किसान सम्मान दिवस

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time6 Minute, 18 Second

गोष्ठी कार्यक्रम में जनपद के किसान भाइयों को किया गया सम्मानित
(संदीप सक्सेना) बलरामपुर। स्व0 चैधरी चरण सिंह भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन विकास भवन प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर विकास भवन प्रांगण में किसान मेला आयोजित किया गया। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर किसानों को अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गयी।
मुख्य अतिथिध्मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल द्वारा भूतपूर्व प्रधा नमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्र्यापण व दीप प्रज्ज्वलित कर किसान मेले का शुभारंभ किया गया। उनके द्वारा मेले में लगे स्टालों का अवलोकन किया गया। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा किसानों के हितार्थ जो भी योजनाएं संचालित है, उनकी जानकारी देते हुये लाभ दिलायें जाए। गोष्ठी कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों एवं कृषक वैज्ञानिकों द्वारा खेती किसानी के सम्बन्ध कम लागत अधिक पैदावार के बारे में कृषक भाइयों को जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा तकनीकी विधि से खेती करने पर कृषक भाइयों की आय दोगुनी होगी।
मुख्य अतिथि द्वारा किसानों को साल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उनके द्वारा किसानों को जनपद स्तर पर क्राप कटिंग गेंहू में प्रथम पुरस्कार श्रीराम ग्रा0 सुगांव पचपेड़वा, द्वितीय सूरज कुमार शुक्ल, जमुनीकला गैंसड़ी, मसूर में प्रथम श्रीमती लता देवी, उदईपुर बलरामपुर, द्वितीय कौशलाधीश कोईलिया बलरामपुर, सरसों में प्रथम राजमन मनकापुर, पचपेड़वा, द्वितीय सन्त गुलाम जनकपुर गैंसड़ी, धान में प्रथम पुरस्कार दिनेश मिश्रा मिर्जापुर , बलरामपुर, द्वितीय नितेश कुमार श्री नगर, बलरामपुर एवं 09 विकास खण्डों में गेंहू व धान फसल में 09-09 किसानों को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
उप निदेशक कृषि डा0 प्रभाकर सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कृषक भाइयों को जानकारी देते हुये बताया कि भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने तथा रासायनिक खादों के प्रयोग को कम रक फसल उत्पादन लागत कम करने हेतु राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत वर्मी कम्पोस्ट युनिट स्थापना का लक्ष्य जनपद को प्राप्त हुआ है, जिसमें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर विभाग में पहलेसे पंजीकृत कृषकों से लक्ष्य के अनुरूप राजस्व ग्रामों में जागरूक, इच्छुक पात्र किसानों का चयन कर लाभ दिया जायेगा। वर्मी कम्पोस्ट यूनिट स्थापना पर कृषक लागत मूल्य धनराशि रु0 8000 पर 75 प्रतिशत या रु0 6000 अधिकतम अनुदान प्रदान किया जायेगा। ऐसे कृषक जो ग्राम में निवास करते हो एवं उनकी ग्राम पंचायत जिस वर्ग में आरक्षित है उसी वर्ग व श्रेणी के हो तथा उनके पास कम से कम 0.4 हे0 भूमि हो, साथ ही शेड सहित वर्मी कम्पोस्ट युनिट की स्थापना करने के इच्छुक हो, का चयन किया जायेगा। जो कृषक योजना का लाभ पाना चाहते है, वे अपने न्याय पंचायत में कृषि विभाग के प्राविधिक साहायक बी0टी0एम0/ए0टी0एम0 से सम्पर्क स्थापित कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर देशी प्रशिक्षण योजना के तहत 05 लोगो को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
मेले मंे विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये जिसमें कृषि विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, इफ्को, सवेरा एवं सुजलम सुफलम परियोजना, गन्ना विकास विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, रेशम, पंचायतीराज स्वच्छता, खाद्य एवं रसद, महिला कल्याण, जिला अग्रणी बैंक, दिव्यांग, समाज कल्याण आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गयी। गोष्ठी कार्यक्रम में राम नरेश वर्मा, सहायक निदेशक गन्ना, मुख्य क्षेत्र प्रबन्धक इफ्को एस0के0 वर्मा, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राना, कृषि रक्षा अधिकारी इन्द्रेषु कुमार गौतम, भूमि संरक्षण अधिकारी सुभाष चन्द्र, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर सोम प्रकाश गुप्त, सुबेदार यादव, डा0 ए0के0 एम0 त्रिपाठी , विकास कुमार चैधरी, इन्द्रभान वर्मा, अनिरुद्ध पटेल, विवके सिंह, नजीरुद्दीन, राघवेन्द्र पटेल व कृषक भाई मौजूद रहे।

Next Post

शिक्षा के समान अधिकार को लेकर निकाली हजारों मील पैदल यात्रा

(प्रेम […]
👉