स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओंध्कार्यक्रमों का सही ढंग से करें क्रियान्वयनरू प्रभाष कुमार
(विवेक कुमार) रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने बचत भवन के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में सदस्यों को निर्देश दिये है कि शासन द्वारा स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय द्वारा जो कार्यक्रम योजनाए समयबद्ध है उन्हें समयबद्ध तरीके से कार्यो में रूचि लेकर पूरा किया जाये। कार्यो की प्रगति कम पाये जाने पर एमओआईसी को चेताते हुए कहा कि स्वास्थ्य के कार्यो की प्रगति को बेहतर बनाते हुए प्रगति बढ़ाये। उन्होंने बेला भेला, नसीराबाद, अमावां में कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रगति धीमी होने पर अधीक्षक को चेतावनी देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन की प्रगति में सुधार लाकर लक्ष्य को पूर्ण किया जाए। 0-5 साल के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए माइक्रो प्लान बनाकर घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाये। ट्रेनिंग आदि जो भी हो उसे पूर्ण करा लिया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जे0एस0वाई0 का खर्च सरकार की मंशा के अनुरूप खर्चा कर योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति लाये।
सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु धन की कोई कमी नहीं है पर खर्च न करना यह ठीक नहीं है सरकार धन इसलिए देती है कि खर्च कर शासकीय कार्यो के क्रियान्वयन में आपेक्षिक गति मिले। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। योजनान्तर्गत जो कार्य कराये जा रहे हैं वह शासन की मंशा के अनुरूप कराये। जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलताध्लापरवाही न बरती जाये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओंध्कार्यक्रमों को नियमानुसार कार्यवाही की जाए तथा कोविड-19 वायरस के संक्रमण के बारे में विशेष रूप से सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि जनपद डेंगू व मलेरिया मरीज यदि हो तो उन पर विशेष ध्यान देते हुए कमी लाई जाए। कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमध्अभियान को सफल बनाने के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर विशेष अभियान की गतिविधियों को सफल बनाये। जननी सुरक्षा योजना भुगतान के लाभार्थियों व आशाओं को ससमय भुगतान करे। जननी सुरक्षा योजना, मातृ मृत्यु समीक्षा, आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय मासिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण, जन आरोग्य योजना, एनपीसीडीसीएस, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण, आदि योजनाओं में विशेष ध्यान दें। भुगतान सम्बन्धी कार्यो में विशेष सतर्कता बरतें नियमों की अनदेखी न हो। उन्होंने सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि वित्तीय नियमों का पूरा पालन किया जाये। एमओआईसी क्षेत्र में कार्य कर रही आशाओं व एएनएम को कार्यो पर पूरी तरह से नजर रखे तथा उनके कार्यो की निरन्तर समीक्षा भी करते रहें। स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति अधिक जागरूकता बढे। स्वास्थ्य कार्यक्रमों में अधिक जागरूकता व लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लायी जाये। सीएमओ को निर्देश दिये कि प्रत्येक आशा कम से कम दस परिवारों से मुख्य से संपर्क करके उन्हें आयुष्मान केन्द्रों पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लाया जाए जिसके जनपद व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने समस्त जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय चिकित्सा इकाई की सफाई व्यवस्था चिकित्सालय परिसर एवं शौचालय की साफ-सफाई व्यवस्था नियमित रूप से दुरूस्त रखने के साथ ही पूरी तरह से सेनेटाइज की व्यवस्था भी रहे। आशा, एएनएम आदि द्वारा बैठक पूर्व में ही होती है तथा कार्य योजना का भली-भांति क्रियान्वयन किया जाता है कार्यो की समीक्षा भी करते रहे।
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी महिला, जिला चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सूचना के प्रचार सहायक बड़े लाल यादव सभी एमओआईसी समस्त सीएचसी के अधीक्षक आदि भी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लक्ष्य के अनुरूप लाये प्रगति- सीडीओ
Read Time6 Minute, 37 Second