(सौरभ श्रीवास्तव) लखनऊ। बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र में लगातार देर रात लगभग 9रू30 बजे तेज रफ्तार अवैध मिट्टी खनन करने वाले डंपर से टक्कर लगने से जितेंद्र यादव वा रवि कुमार घायल हो गए जितेंद्र की हॉस्पिटल में मौत हो गई और रवि कुमार मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं जिला प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही ना किए जाने की खबर मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष कमलेश यादव पीड़ित परिवार के घर पर जाकर हर संभव मदद करने के लिए चंदिका देवी रोड पर सैकड़ों किसान कार्यकर्ता व ग्राम वासियों के साथ धरना पर बैठे और प्रदर्शन किया किसान नेता कमलेश यादव युवक के परिवार को न्याय दिलाने के लिए घंटो धरने पर बैठे रहे डंपर की चपेट में आकर कई बेगुनाहों की जा चुकी है जान जा चुकी है प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं के बीच मौके पर एसडीएम बी०के०टी और सीओ मौजूद हुए इन सबके सामने किसान नेताओं ने मिट्टी खनन कर रही कई गाड़ियां जो बगैर नंबर प्लेट की चलाई जा रही थी किसान नेताओं ने प्रशासन को पकड़ वाया और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा वा भूमिहीन होने के कारण शासन से कृषि योग्य कुछ भूमि पट्टा करने के लिए माग की गई जिस पर प्रशासन के अधिकारियों व किसान नेता कमलेश यादव से हुई तगडी नोक झोंक कई बार झडप जिसपर ग्राम प्रधान व एस डीएम बीकेटी वार्ता हुई हैं।
अवैध खनन करने वाले डंपर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
Read Time2 Minute, 8 Second