संविधान दिवस के शुभ अवसर भाषण प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 56 Second

(हिमानी कश्यप) सरोज नीनगर। राजधानी लखनऊ में दिन शुक्रवार को भारतीय संविधान दिवस के शुभ अवसर पर हीरालाल यादव ला कालेज, सरोजनी नगर, लखनऊ परिसर में विधि (त्रिव र्षीय एवं पंचवर्षीय) कक्षाओं के छात्र छात्राओं के मध्य प्रश् नोत्तरी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय के मा. प्रबन्धक श्री राम सिंह यादव के उद्बोधन से हुआ। प्रश्नो त्तरी प्रतियोगिता, भाषण प्रति योगिता तथा वाद-विवाद प्रति योगिताओं में छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिताओं का प्रमुख केन्द्र बिन्दु भारतीय संविधान के प्रमुख तत्व एवं उनकी उपयोगिता थी। प्रति भागियों ने भारतीय संविद्दान द्वारा नियन्त्रित सम्पूर्ण सामा जिक आर्थिक एवं राजनीतिक व्यवस्थाओं पर प्रकाश डालते हुए अपने विचारों को प्रस्तुत किया। सभी प्रतियोगिताएँ रोमांचक तथा उत्साहवर्धक रही। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं में
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अरून कुमार प्रथम स्थान, फैयाज द्वितीय स्थान आनन्द शुक्ला- तृतीय स्थान, भाषण प्रतियोगिता में देवेश तिवारी प्रथम स्थान सिराज अंसारी- द्वितीय स्थान, प्रांजल, तिवारी – तृतीय स्थान, वाद-विवाद प्रतियोगिता में फैयाज उप रोक्त प्रतियोगिताओं का कुशल मार्ग निर्देशन डा. संजीव कुमार एवं श्रेया यादव, डा. मनोज कुमार सिंह, जय प्रकाश, प्रयंका त्रिपाठी, रूपा श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, डा. कमलेश कुमार, डा. अनिल कुमार प्रांजल खर बन्दा आदि शिक्षक-शिक्षि काओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर महाविद्यालय के सुयोग्य प्रबन्द्द निदेशक इ० अनुराग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचा लन सुश्री आशा झा एवं अनुज तिवारी द्वारा किया गया।

Next Post

भाजपा नेता अतुल सिंह ने ऊंचाहार के आधा दर्जन से अधिक ग्रामों में चैपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं

(चंद्रेश […]
👉