(बीके सिंह) सीतापुर। रविवार को सर्व समाज संगम सभा एस4 की एक महत्वपूर्ण बैठक मुख्यालय मोहल्ला रामनगर सीतापुर में आयोजित की गई, इस बैठक में मौजूदा समय में युवाओं की बेरोजगारी, महंगाई, पढ़ाई, और दवाई पर चर्चा की गई, बैठक में सर्व समाज संगम सभा में आज नए जुड़े सदस्यों का माला पहनाकर के स्वागत किया गया और पुराने कार्यकर्ताओं का भी हौसला बढ़ाया गया, बैठक में मौजूद नारी शक्ति का सम्मान हर्ष के साथ किया गया, इस अवसर पर सीतापुर के मशहूर शायर मुजीब सीतापुरी को जिला उपाध्यक्ष, वसीम मंसूरी को कनवा खेड़ा का इंचार्ज, भास्कर ग्वाल मंडी को नगर उपाध्यक्ष, हर्ष यादव उर्फ हनी को लोहार बाग का वार्ड अध्यक्ष, संदीप उर्फ सलमान को वार्ड उपाध्यक्ष लोहार बाग, अभिषेक कुमार बाल्मीकि और राहुल उर्फ शुभम बाल्मीकि को नगर सचिव, हर्ष राजपूत वार्ड उपाध्यक्ष प्रेम नगर, संगीता देवी को वार्ड उपाध्यक्ष कांशीराम कॉलोनी, अक्षय जायसवाल हुसैनगंज को नगर सचिव, सूरज यादव को नेपालापुर का वार्ड अध्यक्ष, किशन यादव व अखिलेश श्रीवास्तव को एस4 का सदस्य बनाया गया, सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर और मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया और सभी पदाधिकारियों ने यह वादा किया कि वह एस4 को सीतापुर सहित अन्य जनपदों में भी गली-गली में पहुंचाने का कार्य करेंगे, इस अवसर पर सर्व समाज संगम सभा एस4 के संस्थापक, सभासद धीरज पाण्डेय, जिला सचिव राहुल तिवारी, आकाश मिश्रा नगर अध्यक्ष, नितिन वर्मा नगर उपाध्यक्ष, बबलू अवस्थी नेपालापुर, अमन शुक्ला पीतपुर, आकाश ठाकुर, राजा ठाकुर, शुभम ठाकुर, राजेश कुमार शुक्ला, सत्रोहन लाल स्वच्छकार समिति कांशीराम कालोनी, काव्य जायसवाल, नैमिष मिश्रा, डीके शास्त्री, ललित श्रीवास्तव, गौरव कश्यप, रमेश बाल्मीकि, अनिकेत निषाद, छोटू मिश्रा ग्वाल मंडी, सोनू, रोमिल कुमार, महिला शक्ति के रूप में रामवती, संगीता देवी, मीरा देवी, रेनू, जैतून, जेनब खान आदि महिलाओं सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे, सभी का बहुत-बहुत द्दन्यवाद, सर्व समाज संगम सभा एस4 जिंदाबाद, जय हिन्द – जय भारत।
सर्व समाज संगम सभा एस 4 की बैठक में पदाधिकारी मनोनीत किए गए
Read Time3 Minute, 21 Second