संघ के आह्वाहन पर विधुत सविदा कर्मचारियों ने शुरू किया अनिशिचत कालीन बहिष्कार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 14 Second

(संदीप सक्सेना) बलरामपुर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदाध्संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान पर संगठन ने संपूर्ण प्रदेश में बहिष्कार व आंदोलन चला रखा है जिस के समर्थन में बलरामपुर में संविदा नियुक्त कर्मचारियों ने 16 व17 को स्वैच्छिक अवकाश लेकर 18 से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार आज अधीक्षण अभियंता विधुत के कार्यालय पर प्रारंभ किया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि संविदा कर्मचारियों से 11000 से 33000 के विधुत के नंगे तारों पर कार्य कराया जाता है और सुरक्षा के लिए कुछ भी नहीं दिया जाता है जिससे उनकी जान माल का खतरा हमेशा बना रहता है।
इतना ही नहीं कर्मचारियों ने आरोप भी लगाया कि सैनिक कल्याण निगम के कर्मचारियों को जो पेंशन भी पाते हैं और विभागीय सेवा करते हुए घ्24000 का वेतन भी उठाते हैं परंतु हम समस्त प्रदेश के कर्मी को को मात्र 8000 से घ्9000 वेतन दिया जाता है जो न्याय संगत नहीं है कर्मचारियों के इस प्रकार से प्रशासन द्वारा चल रही एकमुश्त समाधान योजना पर भी असर पड़ा है संगठन के जिला अध्यक्ष सौरभ कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह कि रंग कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा और जब तक मांगे नहीं मानी आएंगे तब तक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे इस कार्यक्रम में नंद कुमार यादव शिव कुमार पांडे जयप्रकाश सुरेंद्र तिवारी भगवती प्रसाद रमाशंकर सहित पचपेड़वा उतरौला सादुल्लानगर गैसड़ी तुलसीपुर के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Post

बंथरा में सुनील सिंह साजन की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

(अकील […]
👉