राज्यमंत्री ने किया सरकार की उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं विषयक चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 47 Second

 

(संदीप सक्सेना) बलराम पुर। प्रदेश सरकार के महत्व पूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बलरामपुर द्वारा एमपीपी इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन का राज्यमंत्री( होमगार्ड, सैनिक कल्याण, प्रांतीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा विभाग) पल्टूराम एवं विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह ष्शैलूष् जी द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के पश्चात राज्यमंत्री पल्टूराम व विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह शैलू द्वारा प्रदर्शनी में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त इलाज, साढे चार लाख युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट,मिशन रोजगार, मिशन किसान, मिशन शक्ति, ओडीओपी आदि योजनाओं के चित्रों का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में गरीबों, युवाओं, किसानों, महिलाओं के हित में किए गए अनेक अभूतपूर्व कार्य किए गए है। योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं एवं विकास कार्यों का चित्र प्रदर्शनी में बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुति की गई है। आम जनमानस प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, युवाओं द्वारा प्रदर्शनी को देखा गया तथा सरकार की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गई।
इस अवसर पर प्रभारी जिला सूचना अधिकारी आशुतोष कुमार, डीपी सिंह, मोहम्मद अजीज व अन्य अधिकारीध् कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Post

केंद्र ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण कम करने के उपायों का प्रस्ताव रखा

 नवंबर […]
👉