Read Time47 Second
(राममिलन शर्मा) लालगंज रायबरेली। ग्राम सम्भर सिंह का पुरवा मेरूई गांव से बड़ी खबर आ रही है आज दिनांक 15/11/2021 को दबंग लेखपाल अनमिका सिंह द्वारा बिना नोटिस के गिराए गए मकान ग्राम प्रधान को भी नही दी गई सुचना वनविभाग के लोग भी पहुंचे मनीष वन विभाग अधिकारी द्वारा गिराए गए मकान इन गरिबों को रहने के लिए मकान भी नहीं है। सरवन पाल , हरिकेश यादव, बीरपाल यादव, रामधीरज,पुतान, जय शंकर , शंकर, अशोक कुमार इन सभी लोगो के घर गिराये गये।