बाल दिवस की पूर्व संध्या पर राइजिंग चाइल्ड स्कूल के बच्चों ने मचाई धमाल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 33 Second

(आदिल सिद्दीकी) रायबरेली। बाल दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में बाल दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट द्वारा किया गया, इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को उपहार भी दिए गए। बच्चों के मनोरंजन के लिए विद्यालय की ओर से खेल, खिलौने, क्विज प्रतियोगिता एवं ऐसी अनेकों मनोरंजक व्यवस्थाएं की गईं थीं, जिससे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ सके। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिन पर मनाए जाने वाले बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने ष्बम बम भोलेष्, ष्दिल है छोटा साष्, ष्चंदा चमके चमचमष् आदि गीतों पर खूब धमाल मचाई। इस अवसर पं. जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर आधारित क्विज प्रतियोगिता भी हुई जिसमे जूनियर सेक्शन के बच्चों की टीम ष्मास्टरमाइंडष् के बच्चों ने बाजी मारी, क्विज प्रतियोगिता में रुद्र, अद्विका, जुवेरिया, रित्विक का प्रदर्शन सराहनीय रहा। प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और विद्यालय बच्चों को अनुशासन के साथ साथ संस्कार पूर्ण शिक्षा देने के लिए कृत संकल्पित है, कार्यक्रम का संचालन साराह एवं सावन कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे राखी, शताक्षी, स्वालेहा, स्मृति, शालिनी, मीमांशा, अरुंधति, आरती, आयुषी, महिमा, प्रेमलता, रीता, शुभी, प्रिया, जेबा, शिवली, भारती, शिवांगी, रमशा, अलका, शगुफ्ता, तौफीक, ममता, नेहा आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

Next Post

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, नगर उपडाकघर का किया निरीक्षण

(नीलेश […]
👉