श्रृंखला ने नीट में हासिल की आल इंडिया 244 रैंक

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 58 Second

(प्रदीप यादव) बहराइच। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में आल इंडिया 244 रैंक हासिल कर शहर निवासी श्रृंखला बरनवाल ने बहराइच का नाम रौशन किया है। श्रृंखला को कुल प्राप्तांक 720 में से 696 अंक मिले हैं। रैंक हासिल करने वाली छात्रा श्रृंखला बरनवाल टैक्स बार एसोसिएशन व रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रह चुके मशहूर टैक्स अधिवक्ता अनिल कुमार गुप्ता की भतीजी व व्यवसायी राजेश बरनवाल की पुत्री हैं। अधिवक्ता अनिल कुमार गुप्ता ने आज बताया कि उनकी भतीजी श्रृंखला ने दो साल पहले बहराइच के सेंट नार्बर्ट स्कूल से हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की थी। हाईस्कूल में वह जिले की टापर रह चुकी हैं तथा बीते दो साल से कोटा के एलेन इंस्टीट्यूट से मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। गुप्ता ने बताया कि श्रृंखला की इस सफलता पर पूरा बरनवाल परिवार खुश है। बहराइच निवासी छात्रा को मिली उपलब्धि पर बहराइच जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मनीष मल्होत्रा ने कहा कि श्रृंखला बरनवाल की इस उपलब्धि से शहर, जिले व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन हुआ है। बहराइच की इस बेटी ने पहले हाईस्कूल में जिला टाप किया था और अब मेडिकल प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट रैंकिंग लाकर हमें एक बार फिर खुशी मनाने का अवसर दिया है।

Next Post

तीस नवम्बर तक करें पोस्ट मैट्रिक छात्रावृत्ति के लिए आवेदन

(मो. […]
👉