प्रो. बलदेव भाई शर्मा पर केंद्रित पुस्तक का 12 नवंबर को होगा लोकार्पण, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल होंगे शामिल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 24 Second
  • नवंबर 10, 2021  

प्रो. संजय द्विवेदी एवं आध्यात्मिक गुरु संत पवन सिन्हा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे। आलोकपर्व प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में प्रो. बलदेव भाई शर्मा की जीवनगाथा और उनकी पत्रकारिता पर विस्तार से चर्चा की गई है। देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों दैनिक भास्कर, अमर उजाला और स्वदेश के संपादक रहे हैं।

नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार एवं कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केंद्रित राम सुंदर कुमार की पुस्तक ‘मानुष जनम अमोल’ का लोकार्पण समारोह 12 नवंबर को नई दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी होंगे एवं अध्यक्षता छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके करेंगी। भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी एवं आध्यात्मिक गुरु संत पवन सिन्हा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे। आलोकपर्व प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में प्रो. बलदेव भाई शर्मा की जीवनगाथा और उनकी पत्रकारिता पर विस्तार से चर्चा की गई है। देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों दैनिक भास्कर, अमर उजाला और स्वदेश के संपादक रहे प्रो. शर्मा हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला में पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष भी रहे हैं। नेशनल बुक ट्रस्ट के चेयरमैन के रूप में राष्ट्रीय पुस्तक मेले को एक नया और व्यापक स्वरूप देने में उनका अहम योगदान रहा है। प्रो. शर्मा की पुस्तकें ‘मेरे समय का भारत’, ‘आध्यात्मिक चेतना और सुगंधित जीवन’, ‘संपादकीय विमर्श’, ‘अखबार और विचार’, ‘हमारे सुदर्शन जी’ और ‘सहजता की भव्यता’ बेहद चर्चित रही हैं। उन्हें प्रतिष्ठित ‘गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार’, म.प्र. शासन का ‘पं. माणिकचंद वाजपेयी राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान’, स्वामी अखंडानंद मेमोरियल ट्रस्ट, मुंबई का रचनात्मक पत्रकारिता राष्ट्रीय सम्मान व केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा द्वारा ‘पंडित माधवराव सप्रे साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान’ दिया जा चुका है।

Next Post

सांसद कोली के घर धमकी भरा पत्र भेजने के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क

नवंबर […]
👉