आजमगढ़ की समेदा ग्राम सभा के बयार में बदलाव

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 25 Second

(अफरोज सिद्दीकी)। जनपद आजमगढ़ ब्लाक सठियांव ग्राम सभा समेदा के प्रधान प्रकाश यादव के जीत से गांव में खुशहाली की लहर दौड़ गई प्रधान जी ने अपने ग्राम वासियों को बद्दाई दी ग्राम प्रधान जी का कहना है कि सबसे पहले मैं अपने ग्राम वासियों को बधाई देता हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे प्रद्दान बनाया मैं उन्हें बधाई देता हूं हम आपको बता दें कि ग्राम प्रधान का कहना है हमारे ग्राम सभा में जो भी कार्य पूर्ण मे पूरे नहीं हो पाए हैं उसको मैं अपनी नीति से पूरा कराने का कार्य करूंगा और जो भी ग्रामसभा की मूल बूत समस्याएं हैं उसको पूरा करूंगा ताकि हमारे ग्राम सभा के लोगों को कोई परेशानी ना उठानी पड़े ग्राम प्रधान जी का कहना है कि वह अपने गांव में सबसे पहला कार्य जैसे नाली खड़ंजा बिजली यह सब बनवाने का कार्य करेंगे ताकि उनकी ग्रामसभा का विकास हो सके और उनके ग्राम वासियों को आने जाने में कोई दिक्कत ना हो। प्रधान जी ने अपने ग्राम सभा में अब तक यह कार्य जैसे कि स्ट्रीट लाइट 150 लगवाई और सोलर लाइट 16 लगवाया बेंच लगभग 400 लगवाया पत्थर वाली कुर्सी लगभग 22 लगवाया और भी हर तरीके का कार्य अपनी ग्राम सभा में कर रहे हैं अपने ग्राम सभा का विशेष ध्यान देते हैं और साफ-सफाई का भी पूरी तरह ध्यान रखते हैं ग्राम प्रधान जी ने और यह भी बताया कि जो भी गरीब हैं उनके गांव में उनकी पूर्ण रूप से सहायता करेंगे क्योंकि उनकी समस्या हो दूर हो सके ग्राम प्रधान जी का कहना है कि मैं ऐसा कार्य करूंगा कि ग्रामवासी हमसे निराश ना हो और हमसे हमेशा खुश रहें और उनको कोई समस्या का सामना भविष्य में ना करना पड़े।

Next Post

जिलाधिकारी ने भ्रमण कर छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा

(मो. […]
👉