मेमू पैसेंजर को लेकर हरौनी रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोगो ने दिया धरना

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 0 Second

स्थानीय लोगों ने रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रतीक श्रीवास्तव को दिया ज्ञापन
(अकील अहमद) सरोजनी नगर। लखनऊ के हरौनी स्टेशन पर क्षेत्रीय नेताओं व निवासियों ने धरना प्रदर्शन किया। उसकी वजह लोकल ट्रेन मेमू न चलने से क्षेत्रीय निवासियों को आने जाने में परेशानी को हो रही है और क्षेत्र के सभी व्यापारी, किसानों और छात्रों आय दिन आने जाने में परेशानी हो रही है। जिसकी वजह से बहुत नुकसान झेलना पड़ रहा है और विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। जहां कम समय में मेमू ट्रेन द्वारा आना जाना होता था वहां अधिक पैसे और अधिक समय देखकर मजबूरी में अपने स्कूलों में जाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है की जहां हर रेलवे ट्रैक पर सभी पैसेंजर और एक्सप्रेस चल रही है, वहां हरौनी स्टेशन पर कोई मेमू ट्रेन नहीं चल रही है।
जबकि कई बार शासन और प्रशासन को ज्ञापन द्वारा अवगत कराया फिर भी अभी अभी रेलवे प्रशासन मौन है। लोकल पैसेंजर न चलने से संबंधित रेलवे प्रशासन अधिकारियों को व मुख्यमंत्रियों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद मेमू ट्रेन नहीं चल रही है। मौके पर धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व प्रधान राजेश सिंह, अनिल वर्मा कुर्मी महासभा नेता, मोहित सिंह सहित क्षेत्र किसान नेता सहित क्षेत्रीय निवासी भी मौजूद रहे। सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के बंथरा थाना के अंतर्गत हरौनी से चारबाग चलने वाली पैसेंजर ट्रेन मेमू का आवागमन कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों से बंद पड़ा हुआ है, जिससे यहां के स्थानीय मजदूर नौकर नौकरी पेशा व छात्र-छात्राओं को पढ़ने पढ़ने जाने हेतु लखनऊ विश्वविद्यालय, के के सी, डी ए बी, राजकीय महिला कालेज आदि में हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ने जाते हैं ,परंतु ट्रेन के संचालन न होने के कारण यहां के स्थानीय सभी लोग प्रभावित हैं। इसलिए दिन सोमवार को हरौनी रेलवे स्टेशन पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह चैहान के नेतृत्व में कुर्मी महासभा के पदाधिकारी सहित स्थानी निवासियों ने हरौनी रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें मेमू ट्रेन न चलने के कारण स्थानी निवा सियों को आने-जाने में हो रही परेशानियों की समस्याओं को रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रतीक श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा और परेशानियों से अवगत कराया और मेमू पैसेंजर ट्रेन चलवाने का आदेश देने का आवेदन किया। धरना स्थल के मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने उपस्थित स्थानीय निवासियों व नेता गणों को आश्वासन दिया कि अगले 15 नवंबर तक लोकल मेमू पैसेंजर ट्रेन चलना शुरू हो जाएंगी और हरौनी रेलवे स्टेशन की भी मरम्मत की जाएगी।

Next Post

पुलिस की मिली भगत से रात भर चला मिट्टी का अवैध खनन

(शमशाद […]
👉