हंसल मेहता और जूही चतुर्वेदी धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पैनल चर्चा में हिस्सा लेंगे

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 52 Second
  • अक्टूबर 30, 2021  

हंसल मेहता और पटकथा लेखिका जूही चतुर्वेदी ऑनलाइन धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (डीआईएफएफ) में एक पैनल चर्चा में शामिल होंगे। दोनों ‘मनोरंजन क्षेत्र में तेजी से उभरते ‘ओटीटी’ मंच और ‘इसने कैसे स्वतंत्र रूप से फिल्में बनाने के परिदृश्य को बदला’ विषय पर बात करेंगे।

मुंबई।  फिल्म निर्माता हंसल मेहता और पटकथा लेखिका जूही चतुर्वेदी ऑनलाइन धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (डीआईएफएफ) में एक पैनल चर्चा में शामिल होंगे। दोनों ‘मनोरंजन क्षेत्र में तेजी से उभरते ‘ओटीटी’ मंच और ‘इसने कैसे स्वतंत्र रूप से फिल्में बनाने के परिदृश्य को बदला’ विषय पर बात करेंगे। इस गोलमेज चर्चा का संचालन समीक्षक और पटकथा लेखक राजा सेन करेंगे।

धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (डीआईएफएफ) के 10वें संस्करण में लाइव चर्चा, गोलमेज समेत कई विशेष कार्यक्रम होंगे। वहीं स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं और सामाजिक आंदोलनों तथा फिल्मों पर चर्चा का आयोजन भी होगा। निर्वासित तिब्बती फिल्म निर्माता तेनजिन त्सेतन चोकले और नगावांग चोयफेल नयी फिल्म ‘गांडेन: द जॉयफुल लैंड’ पर चर्चा करेंगे। इस फिल्म महोत्सव का ऑनलाइन आयोजन चार नवंबर से 10 नवंबर के बीच होगा।

Next Post

E-Paper 01 November 2021

Click […]
👉