कोविड-19 के संक्रमण से मृत हुए व्यक्तियों के परिजन सहायता राशि प्राप्ति के लिए कर सकते है आवेदन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 46 Second

कोविड-19 के संक्रमण से मृत हुए व्यक्तियों के परिजन राज्य आपदा मोचक निधि से सहायता राशि प्राप्ति के लिए कोविड-19 अहेतुक सहायता आवेदन पत्र प्राप्ति सेल आपदा कन्ट्रोलरूम, कलेक्ट्रेट से प्राप्त कर सकते है आवेदन पत्र
(रिजवान अंसारी) प्रयागराज। अपर जिलाधि कारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्यितों के परिजनों ( छमÛज व िापद व िजीम कमब मंेमक) को रू0-50,000/ – (पचास हजार रू0) प्रति मृतक अनुग्रह सहायता दिये जाने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में मृत व्यक्यितों के परिजनों को राज्य आपदा मोचक निधि से (एस0डी0 आर0एफ0) रू0-50,000/ – (पचास हजार रू0) की अनुग्रह धनराशि दिये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकि त्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रधानाचार्य या मेडिकल काॅलेज के विभागाध्यक्ष, मेडिसिन और एक विषय विशेषज्ञ की ब्वअपक-19 क्मंजी ।ेबमतजंपदपदह ब्वउउपजजमम (ब्क्।ब्) गठित करते हुए कोविड-19 अहेतुक सहायता आवेदन पत्र प्राप्ति सेल आपदा कन्ट्रोलरूम, संगम सभागार के ऊपर बनाया गया है और उपरोक्त व्यवस्था को संचालित किये जाने हेतु श्री विनय सिंह, सहायक चक बन्दी अधिकारी, प्रयागराज 7905609585 एवं श्री देवकान्त पाण्डेय, सहायक चकबन्दी अधिकारी, प्रयाग राज 7905650032 को पर्यवेक्षणीय अधिकारी के रूप में नामित किया है।
शासनादेश में उल्लिखित किया गया है कि प्रदेश में नचबवअपक19जतंबो.पद के प्रारम्भ से दिनांक-18.10.2021 तक कोविड-19 से मृतकों की संख्या-22,898 है और जनपद वार विवरण जनपदों की संख्या पर जनपदों को उनके आगे अंकित संख्या के अनुसार अहेतुक सहायता की धनराशि आवंटित की गयी है। सूची में जनपद प्रयागराज में मृतकों की संख्या-1087 अंकित है।
उपरोक्त के अतिरिक्त प्रदेश में पंचायत निर्वाचन की ड्यूटी पर लगे कार्मिकों तथा कोविड-19 की रोकथाम में लगे कार्मिकों को कोविड से मृत्यु की दशा में धनराशि क्रमशः 30.00 लाख व 50.00 लाख की धनराशि उप लब्द्द करायी गयी है। उक्त श्रेणी के परिवारों को रू0-50,000 /- नहीं उप लब्ध कराया जायेगा।
कोविड-19 से हुई मृत्यु के परिजन राज्य आपदा मोचक निधि से (एस0डी0 आर0एफ0) रू0-50,000/- (पचास हजार रू0) अहेतुक सहायता प्राप्त करना चाहते है तो वे कोविड-19 अहेतुक सहायता आवेदन पत्र प्राप्ति सेल आपदा कन्ट्रोलरूम, संगम सभागार, कलेक्ट्रेट, प्रयागराज से आवे दन पत्र प्राप्त कर सकते है।

Next Post

बमबाजी में वांछित हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार

(रिजवान […]
👉