पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर उद्योग व्यापार मंडल ने किया पुलिस अधीक्षक व पुलिस कर्मियों का सार्वजनिक सम्मान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 11 Second

(प्रदीप यादव) बहराइच 24 सितम्बर। फखरपुर थाना क्षेत्र में महाराष्ट्र निवासी महिला व तीन मासूम बच्चों की नृशंस हत्याकांड का 72 घंटे में पर्दाफाश करने व नानपारा कोतवाली क्षेत्र में डेढ़ साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में त्वरित विवेचना कर डेढ़ माह में आरोपी को मृत्युदंड दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, एसओजी व पुलिस टीम का उद्योग व्यापार मंडल ने पुष्पगुच्छ व शाल देकर तथा माल्यार्पण कर सार्वजनिक सम्मान किया है।
पुलिस लाइन सभागार में सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलभूषण अरोरा ने बताया कि पुलिस की कार्यप्रणाली के कारण व्यापारियों के बीच पुलिस के प्रति विश्वास में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि फखरपुर थानांतर्गत एक महिला व तीन छोटे छोटे बच्चों की अज्ञात लाशें मिली थीं। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह व अधीनस्थ अधिकारियों तथा एसओजी व पुलिस टीम ने दिन रात मेहनत कर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया था।
महामंत्री दीपक सोनी दाऊजी ने कहा कि फखरपुर की घटना अनावरण के अलावा नानपारा कोतवाली अंतर्गत जून माह में एक डेढ़ साल की बच्ची के साथ नृशंस दुष्कर्म से बच्ची की मौत हो गयी थी। पुलिस ने तीव्र गति से विवेचना कर त्वरित चार्जशीट दाखिल की। घटना के डेढ़ माह में ही अदालत ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई थी।
व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष गौरीशंकर भानीरामका ने कहा कि पुलिस का इकबाल बरकरार रहे तो समाज में निर्भयता तथा अपराधियों में भय और दहशत कायम रहती है।
ऐसे मेहनती पुलिस अधिकारियों व कर्मियों का सम्मान करते हुए आज हमें अपार खुशी हो रही है।
पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने कहा कि व्यापार मंडल व अनेक संस्थाओं द्वारा पुलिस टीम को सम्मानित किए जाने से हमारे पुलिस टीम का उत्साह बढ़ा है।
सम्मान समारोह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजमोहन मातनहेलिया, उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा, व्यापारी नेता सुमित खन्ना, अमित टंडन, अमित मित्तल, सईद अहमद आदि ने सम्बोधित किया।

Next Post

सराय एक्ट के तहत पंजीकृत नहीं हैं मुरली धर आहूजा की रायल कैफे चेन के प्रतिष्ठान

(उर्वशी […]
👉