Read Time4 Minute, 10 Second
(मो0 रिजवान) प्रयागराज । भारतीय महिलाएं अब लगभग हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं और पुरुषों को कड़ा टक्कर दे रही हैं। नारी को हमेशा सम्मान देने वाले इस कथित समाज में वास्तव महिलाएं अब वर्तमान परिदृश्य में सशक्त होती दिख रही हैं। देश की छोटी से लेकर बड़ी से बड़ी परीक्षण को पास करके वह उच्च पदों तक स्वभायमान भी हो रही हैं।
हम बात कर रहे है डिप्टी एसपी (DSP) आस्था जयसवाल की जो मूलतः रूप से जनपद बलिया की है।
अपने परिवार की पहली सदस्य हैं जिनका पुलिस विभाग में चयन हुवा। उनके करियर में माता आरती जयसवाल – पिता डॉ परशुराम जयसवाल का भरपूर सहयोग रहा साथ ही गुरु विजय जी का हर परिस्थितियों में मार्गदर्शन मिलता रहा।
जिससे उनका चयन (पीपीएस) पूर्वांचल पुलिस सर्विस में हुआ
चयन होने के बाद आस्था जयसवाल को डिप्टी एसपी का पद मिला।
जो कि वर्तमान में जनपद प्रयागराज में क्षेत्राधिकारी तृतीय के पद पर तैनात हैं।
गौरतलब है कि प्रयागराज पुलिस लाइन में वर्तमान में कम से कम 200 नई महिला आरक्षकों का विभिन्न अधिकारियों के अधीन प्रशिक्षण सत्र चल रहा है। इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान महिला रंगरूटों को महिलाओं,बुजुर्गों व आपराधिक मामलों के खिलाफ अपराधों की जांच के तरीके को प्राथमिकता से आस्था जयसवाल प्रेरित कर रही है।
पीपीएस अधिकारी (डीएसपी) और क्षेत्राधिकारी तृतीय आस्था जायसवाल ने कहा कि इस स्तर पर महिला पुलिसकर्मियों को दी जाने वाली प्रेरणा उन्हें एक अच्छे पुलिस के रूप में ढालने का एक प्रमुख कारक है। उन्होंने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों को अनुशासन के लिए प्रशिक्षित करने और उन्हें पुलिस के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करने के अलावा, उन्हें मानसिक और मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत बनाने के लिए नियमित सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जो उन्हें आगे के कठिन काम के लिए उपयुक्त बनाएंगे। समाज के प्रति उनका दृष्टिकोण मानवतावादी होना चाहिए और लोगों की पुलिसिंग पर आधारित होना चाहिए जो पुलिस और नागरिकों के बीच की खाई को पाटने में मदद करेगा। महिला पुलिसकर्मी विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों को नियंत्रित करने के साथ-साथ अपने पुरुष समकक्षों के समान अन्य कर्तव्यों को निभाने में बड़ी भूमिका निभा रही हैं।
महिला पुलिस को अब विभिन्न स्थानों पर वीआईपी और संतरी ड्यूटी पर भी तैनात किया जा रहा है जहां उन्होंने खुद को सतर्क और सख्त महिला पुलिस अधिकारी साबित किया है।
क्षेत्राधिकारी (CO) आस्था जायसवाल ने कहा कि महिला पुलिस अब अपराधों को नियंत्रित करने, सुरक्षा देने, कानून व्यवस्था बनाए रखने में बहुत बड़ी भूमिका निभा रही है, जबकि पहले के समय में पुलिस बल में कुछ महिला पुलिसकर्मी थीं लेकिन अब महिला पुलिसकर्मी भी रात में पुलिस थानों में ड्यूटी पर रहती हैं।